Breaking News

महिला के साथ रेप के मामले में थाना में अपराध दर्ज

राकेश भारती, कुसमी/बलरामपुर। आदिवासी महिला से रेप केस के मामले में चांदो थाना में रिपोर्ट नही दर्ज करनें एवम पीड़ित महिला से मारपीट करते हुए 12 बजे रात्रि तक थाना में बैठाने के मामले में जानकारी होने पर चांदो क्षेत्र में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह को मामले की पूरी जानकारी होने पर इस मामला को गंभीरता पूर्वक ध्यान में रखते हुए थाने में पीड़ित महिला से मारपीट एवं FIR पर कार्यवाही नही करने तथा मामले को निपटाने के लिए दबाव बनाने को लेकर बलरामपुर कलेक्टर के नाम तहसीलदार चांदो के माध्यम से ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के उपर कार्यवाही करनें की मांग की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 2/12/22 को पीड़ित महिला के साथ रेप कांड संबंधित चांदो में गई महिला का एफ आई आर दर्ज नहीं करने एवम 12 बजे रात्रि तक थाना में बैठाकर रखने एवम मारपीट करने के आरोप में पीड़ित महिला के आवेदन पर अपराध दर्ज नही करने की जानकारी जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह को मिलने पर आज 17/12/22 को पुनः पीड़ित महिला को न्याय दिलाने हेतु चांदो तहसीलदार को बलरामपुर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौप कर चांदो थाना में फिर से पीड़ित महिला द्वारा चांदो थाना में आवेदन देते हुए आरोपी के उपर कार्यवाही करने की मांग की गई है । जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह द्वारा बताया गया की अगर एक सप्ताह के अंदर इस मामले में चांदो थाना प्रभारी द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नही की जाती है तो आंदोलन करते हुए हड़ताल करनें की चेतावनी दी गई है । आज के इस मामले में ज्ञापन सौंपने में जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह के नेतृत्व में भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता, श्याम सुंदर सिंह ,संस्कृत गुप्ता,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह , नवीन यादव,प्रिंस सिंह ,सांसद प्रतिनिधि उमाकांत यादव ,नन्हेलाल लकड़ा, रमेश भगत ,अमरनाथ , उपसरपंच मोसरफ सहित पीड़ित महिला उपस्थित रही ।