Breaking News
Share Market
Share Market

Share Market: रिकॉर्ड बढ़त के बाद लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 59 अंक टूटा, निफ्टी 22650 के नीचे पहुंचा

नई दिल्ली/मुंबई। Share Market: आज मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन BSE सेंसेक्स 58.80 (0.07%) अंक फिसलकर 74,683.70 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, NSE निफ्टी 23.55 (0.10%) अंक कमजोर होकर 22,642.75 के स्तर पर बंद हुआ।

Share Market: इससे पहले आज सुबह, नव संवत्सर और गुड़ी पड़वा की धूम के बीच नवरात्र के पहले दिन शेयर मार्केट में भी बूम है। सेंसेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। आज यानी 9 अप्रैल को पहली बार सेंसेक्स 75000 और निफ्टी 22700 के पार खुला। प्री-ओपनिंग में स्टेट बैंक और टेक महिंद्रा को छोड़कर सभी स्टॉक हरे निशान पर थे।

 

Share Market: सेंसेक्स पिछले बंद की तुलना में आज 381 अंकों की उछाल के साथ 75124 के ऐतिहासिक लेवल पर खुला। इतिहास रचने में निफ्टी भी पीछे नहीं रहा। निफ्टी आज 98 अंकों की उछाल के साथ 22765 के स्तर से आज दिन की शुरुआत की। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ने आज के कारोबार की शुरुआत नए ऑल टाइम हाई लेवल से की है।