Breaking News
Share Market:

Share Market Today: निफ्टी ने बनाया नया ऑलटाइम हाई, फिर क्लोसिंग बेल से पहले 180 अंकों की गिरावट

Share Market Today: नई दिल्ली/मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार की शुरुआत तेजी से हुई मगर क्लोसिंग बेल से पहले बाजार अपनी तेजी बरकरार नहीं रख पाया। आज के कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी मंगलवार 30 अप्रैल को कारोबार के दौरान 22,783.35 के स्तर पर पहुंच गया, जो इसका नया ऑलटाइम हाई है। हालांकि निफ्टी का यह नया स्तर, इसके पिछले ऑलटाइम हाई से महज 7 अंक की अधिक है।

निफ्टी का पिछला ऑलटाइम हाई 22,775.7 था। इस बीच सेंसक्स भी कारोबार के दौरान 75,100 के स्तर को पार कर अपने उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गया था। नए उच्चतम स्तर के टूटने को बाजार में आमतौर पर पॉजिटिव नजरिए से देखा जाता है।

Share Market Today: हालांकि आज निफ्टी के नए उच्चतम स्तर पर जाते ही शेयर बाजार में तेज बिकवाली देखी गई और इंडेक्स अपने रिकॉर्ड स्तर को बरकरार रखने में विफल रहा। इस बिकवाली के चलते निफ्टी में उसके उच्चतम से करीब 180 अंकों की तेज गिरावट आई और यह 22,600 के स्तर पर बंद हुआ।