Breaking News
अनुविभागीय अधिकारी
अनुविभागीय अधिकारी

अनुविभागीय अधिकारी (रा.) द्वारा नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक, निर्वाचन दायित्वों को गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के दिये निर्देश

 

फकरे आलम/दंतेवाड़ा – बचेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन के भू-तल स्थित सभा कक्ष में एसडीएम श्री जयंत नाहटा के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए निर्वाचन संबंधी नियंत्रणकर्ता अधिकारी द्वारा नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सभी निर्वाचन दायित्वों को गंभीरतापूर्वक निर्वहन किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने इस दिशा में समय पूर्व संबंधित कार्यों के लिए तैयारी पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

 

बैठक के दौरान उन्होंने लोकसभा निर्वाचन के लिए रूट चार्ट, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार करने, वाहनों का आंकलन एवं अधिग्रहण करने, प्रेक्षकों के लिए आवश्यक व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता से संबंधित मसलों का निराकरण, मतदान हेल्पलाइन से संबंधित पर्यवेक्षण, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण संबंधी कार्य, मतदान दलों एवं मतगणना दलों का गठन एवं प्रशिक्षण, सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण, स्ट्रॉग रूम की व्यवस्था एवं सीलिंग संबंधी कार्य,नाम निर्देशन दाखिला हेतु आवश्यक व्यवस्था, अभ्यर्थियों को सभा रैली, वाहन इत्यादि के लिए अनुमति देना,सम्पति विरूपण के तहत कार्यवाही, अभ्यर्थियों का व्यय लेखा संबंधी कार्य,कानून व्यवस्था, उड़नदस्ता दल एवं व्यय निगरानी दलों का गठन, सामग्री वितरण केन्द्र, मतगणना केन्द्र से संबंधित व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था और मतदान हेल्पलाईन का पर्यवेक्षण संबंधी पूर्व कार्या का गहन समीक्षा करके नियुक्त नोडल अधिकारियों को सभी कार्यों को सुचारू रूप से संपादित करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।