Breaking News

खुज्जी विधानसभा के पथर्री (सांकरदाहरा) में रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन,

हरदीप छाबड़ा/अम्बागढ़: खुज्जी विधानसभा के ग्राम पथर्री(सांकरदाहरा)में रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमे मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया (लक्की),अध्यक्षता नारायण दास साहू,विशेष अतिथि राजेंद्र मेश्राम , तोरण थे।
खुज्जी विधानसभा के ग्राम पथर्री में नवरात्र के अवसर पर रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता में मुख्यातिथि जगजीत सिंह भाटिया(लक्की) ने कहा कि नृत्य कला हमारे पुरातन काल से चला आ रहा है। बस अंतर यही है , कि उसके स्वरूप समय के अनुरूप परिवर्तनशील । गीत संगीत हमारे जीवन के अभिन्न अंग है । इस क्षेत्र में भी दक्षता प्राप्त कर अच्छे भविष्य का भी निर्माण किया जा सकता है। आप सभी प्रतिभागी को मेरी ओर से उज्जवल भविष्य की शुभ मंगल कामनाएं । नव दुर्गा उत्सव समिति पथर्री एवं समस्त ग्रामवासी पर माता रानी की कृपा सदैव बनी रहे।

उक्त कार्यक्रम में हेतराम साहू, गुहा राम देवांगन,कौशल वर्मा,दिलीप नेताम, निरपत,अशोक देवांगन, तारण वर्मा, समुंद सिंग,विष्णु नेताम,आयोजन समिति के सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।