Breaking News

Ranbir Kapoor’s Ramayana: क्या रामायण के लिए तीरंदाजी सीख रहे हैं रणबीर कपूर? ट्रेनिंग सेशन की तस्वीरें हुईं वायरल

Ranbir Kapoor’s Ramayana: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने फिल्म ‘एनिमल’ की सुपर सक्सेस के बाद अब नितेश तिवारी की ‘रामायण’ की तैयारियां करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि भगवान राम के किरदार को निभाने के लिए रणबीर कपूर ने तीरंदाजी सीखना शुरू कर दिया है। रामायण (Ramayan) में भगवान राम का चरित्र निभाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. हालांकि, इस फिल्म को लेकर अभी तक किसी भी तरह की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है. लेकिन हाल ही में रणबीर कपूर के ट्रेनर ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसका एक हैशटैग रामायण भी था. इसने ‘रामायण’ में रणबीर कपूर की एंट्री को और पक्का कर दिया है. इसके साथ ही एक आर्चरी कोच के साथ रणबीर कपूर की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

 

 

RK with 🏹archery coach 📸🤳#recentclicks pic.twitter.com/aBBLfkLa49

— Ranbir Kapoor 👑❤️ (@Khushali_rk) March 25, 2024

 

 

Ranbir Kapoor’s Ramayana:  रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम के किरदार को सिल्वर स्क्रीन पर निभाते हुए किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. और इसके लिए वह तीरंदाजी की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर के फैन पेज ने आर्चरी कोच के साथ एक्टर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में से एक में फोटो में मेज पर रखे तीरों को भी देखा जा सकता है.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें नितेश तिवारी और उनकी टीम ने फिल्म ‘रामायण’ की घोषणा करने के लिए 17 अप्रैल यानी राम नवमी का दिन चुना है.फिल्म में रणबीर कपूर को भगवान राम की भूमिका में देखा जाएगा, वहीं दूसरी ओर साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी फिल्म में माता सीता का रोल प्ले करेंगी.मेकर्स ने यश को रावण के रोल के लिए चुना है। यह फिल्म तीन पार्ट में रिलीज होगी.