Raipur Crime
Raipur Crime

Raipur Crime : फ्लैट में दबिश देकर 8 सटोरिए को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों रूपए का सामान जब्त…

 

Raipur Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर में एंटी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम ने मुखबिर की सूचना पर गंज क्षेत्र के सत्कार होटल गली के पास मोबाइल में आईपएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खिलाते एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा कुछ मोबाईल नंबरों के धारकों से लाईन लेकर ऑनलाईन सट्टा खेला रहा है। उक्त मोबाईल नंबर के धारकों को कलकत्ता पश्चिम बंगाल में होना बताया गया।

 

 

Raipur Crime : चूंकि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर की टीम थाना माना के एक मामले में पतासाजी के लिए पहले से कलकत्ता पश्चिम बंगाल में उपस्थित थी। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कलकत्ता पश्चिम बंगाल में कैम्प कर रहीं टीम को कलकत्ता पश्चिम बंगाल में उपस्थित सटोरियों पर कार्रवाई करने को कहा। जिससे पुलिस के टीम न्यू टाउन गोलाबारी 24 परगना स्थित एक फ्लैट में दबिश देकर सट्टा खिलाते आरोपी प्रकाश वाधवानी 26 वर्ष निवासी निवासी चौबे कालोनी रायपुर, जयप्रकाश जोशी उर्फ जे.पी. 32 वर्ष निवासी राजस्थान, प्रफुल्ल मार्टिन 28 वर्ष निवासी जबलपुर,

 

 

Raipur Crime : फैलिक्स मारियान 34 वर्ष निवासी जबलपुर, आशीष हैरी 35 वर्ष निवासी जबलपुर, रेशू कुमार उर्फ गोलू 21 वर्ष निवासी बिहार, सोहन सेन उर्फ रॉकी 24 वर्ष निवासी बलौदा बाजार व किशन सबनानी 23 वर्ष निवासी लाखेनगर रायपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान रेड्डी अन्ना एप एवं ऑन लाईन माध्यम से सट्टा खिलाना स्वीकार करने के साथ ही इसका मुख्य सरगना समता कालोनी आजाद चौक रायपुर निवासी मोहित सोमानी को होना बताया गया।

 

 

Raipur Crime : जिस पर पुलिस ने सभी 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 5 नग लैपटॉप, 36 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 12 लाख रूपए तथा 24 बैंक पास बुक एवं 24 नग ए.टी.एम. कार्ड जब्त किया गया है। वहीं मुख्य सरगना मोहित सोमानी फरार है, जिसकी पतासाजी कर रही है।