Breaking News

’उज्जवल भारत उज्ज्वल भविष्य अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले में 30 जुलाई को कार्यक्रम का आयोजन

फकरे आलम/दंतेवाड़ा-बचेली: । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 25 जुलाई से 31 जुलाई तक देश के प्रत्येक जिले में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर/2047 कार्यक्रम के तहत 27 जुलाई को जावंगा ऑडिटोरियम में CSPDCl और REc के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ अधिकारी, सीएसपीडीसीएल, आरईसी और क्रेडा के अभियंता, जन सामान्य, विद्यार्थी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को आयोजक विभाग के अधिकारियों ने बिजली के क्षेत्र में किए गए कार्यों की नुक्कड़ नाटक, चलचित्र, ऑडियो-वीडियो के माध्यम से विद्युत के क्षेत्र में किए गए कार्यों जैसे सौभाग्य योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, कुसुम योजना एवं उपभोक्ता के अधिकार सहित बिजली बिल हाफ योजना, मोर बिजली एप, मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना, मुख्यमंत्री मजरा टोला योजना की उपलब्धियों के विषय में बताया गया। उज्जवल भारत उज्ज्वल भविष्य अंतर्गत द्वितीय चरण का कार्यक्रम 30 जुलाई 2022 को दंतेवाड़ा ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जायेगा।