Breaking News

छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर, कॉलेजों में प्रवेश की तारीख बढ़ी, जानिए कब तक होगा एडमिशन

रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रहित में एक अहम आदेश जारी किया है। प्रदेश में पहली बार कॉलेजों में प्रवेश अक्टूबर माह तक किया जाएगा। इसे पहले कुलपति के अनुमति से 30 सितम्बर तक कॉलेज में प्रवेश लेना था। लेकिन कोरोना काल के चलते कॉलेजों में सीट रिक्त रह गई, इसलिए उच्च शिक्षा विभाग ने अब 9 अक्टूबर तक प्रवेश लेने का फैसला लेते हुए सभी कॉलेजों को आदेश जारी कर दिया है।

 

शासन की ओर से प्रवेश की तारीख बढ़ाकर 9 अक्टूबर दी गई है। विभिन्न चरणों में प्रवेश प्रक्रिया के बाद अधिकतर कॉलेजों में ओपन काउंसलिंग शुरू कर दी गई थी, जिसके बाद वहां भीड़ उमड़ पड़ी थी।

 

राज्य शासन ने संज्ञान लेते हुए प्रवेश की तारीख आगे बढ़ाने का आदेश जारी किया है। आयुक्त उच्च शिक्षा को भेजे गए आदेश में जिक्र किया गया है कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विविद्यालय के कुलपति की अनुमति से प्रवेश प्रक्रिया को अब 9 अक्टूबर तक पूरा किया जाएगा। विश्विविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया का गुरुवार को अंतिम दिन था। प्रक्रिया पूरी होने के बाद कॉलेजों में ओपन काउंसलिंग की शुरूआत कर दी गई थी।