baal me mehndi lagana
baal me mehndi lagana

Mehndi : बालों को बढ़ाने में बेहद कारगर होती है मेहंदी, बस लगाने के पहले जरुरी है ये नियम, पढ़ें पूरी खबर…

baal me mehndi lagana
baal me mehndi lagana

Mehndi : आज बालों का झड़ना और बालों का सफ़ेद होना सबसे बड़ी समस्या है क्योंकि लोगों की पर्सनालिटी को निखारने में बालों का बहुत बड़ा योगदान होता है। आज कल की टेंशन भरी लाइफ में बालों को संजो कर रखना बेहद मुश्किल होता है। कई लोग बालों में मेहंदी सिर्फ इसे काला बनाने के लिए करते हैं लेकिन शायद ही बहुत कम लोग जानते हैं कि मेहंदी का उपयोग बालों की ग्रोथ बढ़ाने में भी किया जाता है।

READ MORE : Home Loan: अब होम लोन के लिए दस्तावेजों के झंझट से मिलेगी मुक्ति! पेपरलेस प्रक्रिया की दिशा में बैंक उठाने जा रहे ये कदम! पढ़ें काम की खबर

जी हां, ये जानकर आप शायद थोड़ा अचंभित जरूर हो जाएंगे क्योंकि सभी यही जानते हैं कि मेहंदी का उपयोग बालों को सिर्फ काला करने के लिए किया जाता है। लेकिन इसे बालों में लगाने के पहले भी कुछ जरुरी स्टेप होते हैं जो जानना आपके लिए बेहद जरुरी होता है।

READ MORE : Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने BJP कार्यकर्ताओं को दिया फ्लाइंग किस, सोशल मीडिया में वायरल हुआ VIDEO, आपने देखा क्या?

मेंहदी और आंवला

आधा कप मेहंदी लेकर उसमें 2 चम्मच आंवला पाउडर मिला लें. इसमें एक चौथाई कप गुनगुना पानी मिलाकर पेस्ट बना लें.
इस पेस्ट को गाढ़ा बनाएं जिससे मेहंदी बालों से फिसलती ना रहे.
अब 12 घंटों के लिए इस मेहंदी को अलग रख दें.
अगर आप नहीं चाहते की बालों की रंगत पर असर पड़े तो आधे घंटे के लिए मेहंदी के मिश्रण को रखें और फिर सिर पर लगा लें.
सिर पर मेहंदी लगाने से पहले नारियल के तेल को बालों की जड़ों में लगाएं. इससे बालों पर मेहंदी का रंग नहीं चढ़ेगा.
अब जड़ों से सिरों तक मेहंदी लगाकर बालों को शावर कैप से ढक लें.
मेहंदी को बालों पर 2 से 4 घंटे लगाए रखने के बाद धो लें.

एलोवेरा और मेहंदी

बालों को बढ़ाने के साथ ही खुजली और डैंड्रफ से छुटकारा पाने में एलोवेरा और मेहंदी का पेस्ट असरदार साबित होता है.
एलोवेरा की पत्ती से ताजा गूदा निकाल लें.
मेहंदी में एलोवेरा मिलाकर पीस लें और पतला पेस्ट बना लें.
बालों के साथ-साथ कानों पर और गर्दन पर नारियल तेल लगा लें जिससे रंग ना चढ़े.
इसे बालों पर जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं और एक घंटा लगाकर रखने के बाद धो लें.
नारियल का दूध और मेहंदी
बालों की दिक्कतें दूर करने वाले इस डीप कंडीशनिंग मास्क को बनाने के लिए मेंहदी में जरूरत के अनुसार नारियल का दूध (Coconut Milk) मिलाकर पेस्ट बना लें.
इस मेहंदी में 3 से 4 चम्मच नारियल का तेल भी मिलाएं.
इसके बाद सिर पर इसे लगाकर रखें.
डेढ़ से 2 घंटे बाद सिर धो लें.