Breaking News
CG News
CG News

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, दोपहर बाद सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना होंगे

रायपुर/नई दिल्ली। Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों और उम्मीदवारों के चयन को लेकर दिल्ली में शनिवार शाम बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इनडोर स्टेडियम में आयोजित विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 2:15 बजे रायपुर से दिल्ली रवाना होंगे और वे बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठकमें शामिल होंगे। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सहप्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

 

Lok Sabha Elections 2024: बता दें कि छत्तीसगढ़ की कुल 11 लोकसभा सीटों में कोरबा और बस्तर में कांग्रेस के सांसद हैं वहीं 9 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। बीजेपी प्रदेश की सभी 11 सीटों पर जीत का प्रयास कर रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिन पहले कांकेर और जांजगीर में चुनावी सभा लेकर लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत कर चुके हैं। ऐसे में आज होने वाली बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।