Breaking News
Encounter In Sukma:
Encounter In Sukma:

Bijapur News : पुलिस-माओवादी के बीच हुई मुठभेड़, दो महिला नक्सली ढेर, हथियार बरामद…

 

Bijapur News : बीजापुर। बस्तर में लगातार नक्सलियों को सफलता मिल रही है। आज फिर पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारे गए हैं। अभी भी मिरतुर थाना क्षेत्र के जप्पेमरका और कमकानार जंगलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मुठभेड़ जारी है।

 

Bijapur News : बता दें कि माओवादियों की सप्लाई टीम इंजार्च, भैरमगढ़ एसीएम सहित 20 से 25 माओवादियों के जमावड़ा की सूचना पर डीआरजी की टीम निकली थी। इस दौरान मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर हुए हैं। पुलिस के जवानों ने घटना स्थल से एक पिस्टल और 12 बोर हथियार समेत कई नक्सली सामग्री भी बरामद की है। क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग में लगे हुए है।