Breaking News
Lakhimpur Accident
Lakhimpur Accident

Lakhimpur Accident : रोडवेज बस और टाटा मैजिक में हुई भिड़ंत, 4 लोगों की गई जान, कई घायल…

 

Lakhimpur Accident : लखीमपुर। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में बहराइच रोड पर रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सवारियों से भरी टाटा मैजिक को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में मैजिक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चौथे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं पांच लोग घायल हो गए, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि बस मैजिक को टक्कर मारने के बाद खाईं में उतर गई।

 

 

Lakhimpur Accident : बता दें कि यह हादसा नकहा थाना क्षेत्र के ग्राम चहमलपुर के पास दोपहर 3 बजे हुआ। लखीमपुर डिपो की एक बस बहराइच की ओर जा रही थी। वहीं बहराइच की ओर से सवारियां लेकर मैजिक भी लखीमपुर की ओर जा रही थी। रास्ते में दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद मैजिक के परखच्चे उड़ गए। मैजिक के ड्राइवर समेत आगे बैठे चार की मौत हो गई। जबकि पांच लोग जख्मी हैं। सूचना पर पहुंचे सीओ रमेश तिवारी ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अभी तक घायलों व मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। मरने वालों में मोनिस 30 वर्ष निवासी बिरुआई, अमन 7 वर्ष निवासी जसवंतनगर, रिजवान 30 वर्ष निवासी सिसैया और बुद्धराम निवासी राजजापुर शामिल है।