Breaking News
CG News
CG News

CG News: रातभर हाथियों ने मचाई तबाही, घरों में दुबके रहे लोग, अलर्ट जारी

 

अंबिकापुर। CG News: उत्तर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के ग्राम ललेया में अचानक बस्ती में घुस आए हाथी ने रातभर जमकर तबाही मचाई। घर तोड़ने के दौरान मांझी परिवार बाल-बाल बचा। परिवार के शोर मचाने पर ग्रामीण मशाल और टॉर्च लेकर पहुंचे और हाथी को वहां से खदेड़ दिया।

 

CG News: जानकारी के अनुसार, मैनपाट में 10 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों ने घरों और फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। दहशत में ग्रामीण रतजगा करने के लिए मजबूर हैं।

 

 

CG News: वन विभाग ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की अपील कर रहा है। वन परिक्षेत्र में बीती रात ग्राम ललेया, कंडराजा और बरवावली में हाथियों ने जमकर तबाही मचाई।