Breaking News
Kamal Ki Shaadi road was closed for 20 days, groom going to pick up bride got angry and sat on a dharna, then .. bride
Kamal Ki Shaadi road was closed for 20 days, groom going to pick up bride got angry and sat on a dharna, then .. bride

Kamal Ki Shaadi: 20 दिन से बंद पड़ी थी सड़क, दुल्हन को लेने जा रहा दूल्हा नाराज होकर धरना पर बैठा, फिर…दुल्हन

हल्द्वानी। Kamal Ki Shaadi: भूस्खलन की वजह से 20 दिनों से बंद पड़ी सड़क से नाराज दूल्हा बारातियों से समेत सड़क पर ही धरने में बैठ गया। दूल्हे के धरने पर बैठने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दूल्हे के साथ कांग्रेस के नेता भी धरने पर बैठे हैं।

Kamal Ki Shaadi: जानकारी के अनुसार हैड़ाखान से लेकर रीठासाहिब तक करीब 200 गांवों की सड़क 15 नवंबर के बाद से बंद पड़ी है। ऐसे में लोगों व वाहनों की आवाजाही बंद है। इसी बीच मंगलवार को हैड़ाखान मार्ग बंद होने के बारात लेकर दुल्हन को विदा कराने जा रहे दूल्‍हे संग पूरी बरात को पैदल रास्‍ता पार करना पड़ा। जिसके बाद दूल्‍हा वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गया। दूल्हन को भी पैदल की दुल्हे से साथ विदा होना पड़ा।

Kamal Ki Shaadi road was closed for 20 days, groom going to pick up bride got angry and sat on a dharna, then .. bride
Kamal Ki Shaadi road was closed for 20 days, groom going to pick up bride got angry and sat on a dharna, then .. bride

Kamal Ki Shaadi: बता दें कि काठगोदाम से दो किमी दूरी पर हैड़ाखान रोड पर 15 नवंबर को भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ था। 380 मीटर सड़क मलबे से पट गई थी। लोनिवि ने मलबा तो साफ कर दिया, लेकिन स्थायी ट्रीटमेंट को लेकर लंबे अध्ययन के बाद ही काम होने का हवाला दिया। ऐसे में ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ गई।

READ MORE-बड़ी खबर: 7 लोगों ने मिलकर एक युवक को उतारा मौत के घाट, CCTV फूटेज देख दहल उठेगा दिल!