Breaking News

मधुमक्खी पालन लगाने के नाम पर गरीब आदिवासी का औने पौने दाम में 30 एकड़ जमीन को जमीन दलालों द्वारा कुसमी तहसील में लाकर करा दी गई रजिस्ट्री ।

 

राकेश भारती संवाददाता न्यूज प्लस 21 कुसमी /बलरामपुर ।

बलरामपुर जिला के कुसमी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत जवाहरनगर के चंदादाडी ग्राम के आदिवासी किसान भूलन नगेशिया पिता जयधर नगेशिया एवम नगेश्वर नगेशिया पिता जयधर नगेसिया द्वारा बलरामपुर कलेक्टर एवम बलरामपुर पुलिस अधीक्षक को लिखित में आवेदन देकर जमीरा ग्राम पंचायत के रहने वाला जितेंद्र बुनकर, ग्राम पंचायत जमीरा पाठ ,बजंती नगेशिया , ग्राम पंचायत जमीरा पाठ बोदी टोला ,संतोष बुनकर,ग्राम पंचायत जमीरा पाठ सहित अन्य व्यक्तियों पर आरोप लगाते हुए उनके स्वयं की खाते की भूमि लगभग 30 एकड़ को मधुमक्खी पालन कराने के नाम पर कुसमी तहसील में लाकर दिनांक 4/12/23 को औने पौने दाम में मधुमक्खी पालन कराने के नाम पर लालच देकर जमीन की रजिस्ट्री करवा लिया गया है ,

 

 

जिसपर उचित कार्यवाही करने की मांग करते हुए दोषी व्यक्तियों के उपर उचित कार्यवाही करने की मांग की है , आवेदन में भुलन नगेशिया पिता जयधर नगेशिया एवम नगेश्वर पिता जयधर नगेशिया द्वारा लिखित रूप से बलरामपुर कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक से यह शिकायत की गई है की जितेंद्र बुनकर , बिनु नगेशिया ,बैजन्ती नगेशिया संतोष बुनकर हम लोगों के गांव के पड़ोसी गांव के रहने वाले है , कुछ दिन पहले जितेंद्र बुनकर एवम बीनू बुनकर द्वारा मेरे घर में आकर बोला गया की मधुमक्खी पालन करना है सरकार की योजना के तहत आपको पैसा मिलने के साथ साथ अनुदान की भी राशि मिलेगा आप अपना ऋण पुस्तिका एवम आधार कार्ड दीजिए। फोटो स्टेट कराकर वापस कर दूंगा कहकर हम लोगों का ऋण पुस्तिका एवम आधारकार्ड ले लिए तथा फिर ऋण पुस्तिका एवम आधारकार्ड को हम लोगों को वापस नहीं किए

बार बार ऋण पुस्तिका एवम आधार कार्ड मांगने पर वापस नही दिया तथा दिनांक 4/12/23 को बीनू नगेशिया जितेंद्र बुनकर , संतोष बुनकर द्वारा कुसमी तहसील कार्यालय में ले जाकर किसी कागज पर हस्ताक्षर कराया गया ,तथा हम दोनो भाईयो को बंधक बनाकर रखा गया । इस प्रकार से हम लोगों के साथ कई प्रकार की प्रताड़ना भी दी गई । मधुमक्खी पालन के नाम पर हम लोगों का लगभग 30 एकड़ जमीन धोखा में रखकर रजिस्ट्री करवा लिया गया तथा जमीन रजिस्ट्री के बाद 5 एवम 6 दिसंबर को रात में हम लोगों को बहुत प्रकार से समझाया बुझाया गया की तुम्हारे जमीन पर बड़े स्तर पर मधुमक्खी पालन किया जाएगा साथ ही हर महीने तुम लोगों के खाते में पैसा आएगा जिससे तुम लोग अच्छे से अपना जीवन यापन कर सकते हो ।

 

भूलन नगेशिया एवम नगेश्वर नगेश्वर नगेशिया द्वारा अपने द्वारा दिए गए बलरामपुर कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से आवेदन दे कर यह बताया गया की धोखे से रजिस्ट्री कराने के बाद कुछ कागज मुझे दिया गया और बोला गया की इसे तुम अपने खाते में जमा कर लेना । दिनांक 14/12/23 को जमीन खरीदी बिक्री करने वाले दलाल एवम अन्य व्यक्तियों द्वारा यह बोला गया की सरकार द्वारा पैसा तुम लोग के खाते में आएगा तुम लोग के पास पेन कार्ड नहीं है इसलिए बलरामपुर में खाता खुलेगा कहकर गाड़ी में बैठा कर हम लोगों को बलरामपुर ले जाया गया एवम किसी बैंक में खाता खुलवाया गया, एवम उस खाते में 4/4 चार चार लाख रुपए जमा कराया गया । दिनांक 14/12/23 से पहले खाता खुलवाने के नाम पर बलरामपुर ले जाने के बाद कई प्रकार से हम लोगों के साथ षड्यंत्र किया जा रहा था जिसको देखते हुए मेरी पत्नी केसरी एवम मेरी बहु द्वारा दिनांक 19/12/23 को सरपंच से आवेदन बनवाकर पुलिस थाना कोरंधा में आवेदन दिया गया । जिस पर पहल करते हुए कोरंधा थाना प्रभारी द्वारा दिनांक20/12/23 को इस आवेदन पर पूछ ताछ करने पर बिनु नगेशिया एवम बैजन्ती नगेशिया से इस विषय में पूछ ताछ की गई जिसके तहत यह बिनु नगेशिया एवम बजैंती नगेशिया द्वारा यह बताया गया की भुलन नगेशिया एवम नगेश्वर नगेशिया की जमीन किसी को बिक्री कर दी गई है ।

यह बात सुनकर जमीन मालिक भुलन नगेशिया एवम नगेश्वर नगेशिया द्वारा बलरामपुर कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से आवेदन देकर तत्काल इस तरह से धोखे में रखकर मधुमक्खी पालन के नाम से 30 एकड़ जमीन को रजिस्ट्री कराने वाले दलाल एवम रजिस्ट्री कराने वाले व्यक्ति पर उचित कार्यवाही करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की है ।

नगेशिया समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी सहित आदिवासी समाज के संयुक्त सचिव ने कुसमी एस डी एम को सौंपा ज्ञापन  उपरोक्त विषय को लेकर आज दिनांक 28/12/23 को कुसमी एस डी एम कार्यालय पहुंच कर नगेशिया समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील नाग एवम सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश संयुक्त सचिव संतोष इंदिवार , सहित पैकरा समाज के अध्यक्ष एवम अन्य समाज के अध्यक्ष के साथ साथ ग्राम पंचायत सुरवेना चंदादड़ी के सरपंच द्वारा कुसमी एस डी एम को ज्ञापन सौप कर तत्काल रजिस्ट्री का नामांतरण रोकते हुए दोषी व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए रजिस्ट्री को शून्य घोषित कराने की मांग की है साथ ही नगेशिया समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील नाग द्वारा यह कहा गया की आज ही नही पहले भी हमारे समाज के लोगों का काफी जमीन को धोखेवाजी करके छल पूर्वक रजिस्ट्री करवा लिया गया हैं इस प्रकार की बात अच्छी नहीं है हम लोग आवेदक के द्वारा किए गए गुहार पर सर्व समाज का आज बैठक करके इस ज्ञापन को कुसमी एस डी एम को सौप रहे है प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही नही करने पर धरना प्रदर्शन करने को हम सभी बाध्य होंगे , जिसकी संपूर्ण जिमेदारी शासन की होंगी ।

सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा

इस विषय में सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा मीडिया से चर्चा करने पर काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को नामांतरण पास न हो इस पर रोक लगाने का निर्देश देते हुए दोषी व्यक्तियों पर उचित प्रकार से कार्यवाही करने की बात कही गई है तथा अधिकारियों को शक्त निर्देश देते हुए कहा गया है की दुबारा इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो अधिकारी इस बात का हमेशा ध्यान रखे ।

पूर्व विधायक एवम संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज।

इस विषय में पूर्व विधायक एवम संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज द्वारा मीडिया से चर्चा दौरान बताया की सामरी क्षेत्र की भोले भाले आदिवासियों के साथ इस प्रकार की घटना हमेशा हो रही है यह अच्छी बात नहीं है जमीन दलाल एवम बड़े भू माफिया के लोग शराब पिलाकर लालच देकर इस प्रकार की घटना आदिवासियों के साथ छल पूर्वक उनके जमीन की रजिस्ट्री करा ले रहे है इस मामले में दोषियों के उपर उचित कार्यवाही हो तथा जमीन मालिक को उसकी जमीन तत्काल वापस हो कुसमी तहसील में सभी की मिलीभगत से इस प्रकार की घटना हमेशा सुनने को मिल रही है सभी पर उचित कार्यवाही होनी चाहिए जिससे गरीब आदिवासी समाज का जमीन बचाया जा सके ।

उल्लेखनीय है की इस प्रकार की घटना हमेशा बलरामपुर जिला से लेकर खास तौर पर कुसमी तहसील में होती चली आ रही है ऐसे कई रजिस्ट्री के प्रकाण पहले हो चुका है जिसमे पटवारी से लेकर दोषी व्यक्तियों के उपर उचित कार्यवाही भी हो चुकी है फिर भी इस प्रकार की घटना की दुबारा पुनरावृत्ति होने समझ से परे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रकार के कार्य करने वाले कार्यों में मुंहमांगा पैसा संबंधित अधिकारी से लेकर इसमें लगे हुए सभी संबंधित को मिलता है शायद इसलिए ही इस प्रकार की रजिस्ट्री अक्सर शाम के समय या रात्रि में की जाती है जिससे किसी को कानोकान खबर नहीं हो पाती है , अब देखना यह है की आवेदक के आवेदन पर क्या दोषी व्यक्तियों के उपर कार्यवाही हो पाएगी या फिर मोटी रकम लेकर इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा ।