Breaking News
gold silver price today
gold silver price today

Gold Silver Price Today : सोने-चांदी के दाम में आई गिरावट, जानें क्या है ताजा भाव

gold silver price today
gold silver price today

Gold Silver Price Today : अगर आप सोना-चांदी खरीदने का सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 12 जनवरी, 2023 को सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है. सोने की कीमत 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 68 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है.राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 56110 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 68025 रुपये की है.

 

READ MORE :  ATM Card: एटीएम कार्ड पर लिखा होता है 16 अंक! पर क्या आप जानते हैं इन नंबर्स का मतलब? अगर नहीं तो जान लीजिए क्योंकि…


आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
 
 
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 55885 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 51397 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम घटकर 42083 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 32824 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 68025 रुपये की हो गई है.

READ MORE : 415 माओवादियों ने डाले हथियार, माओवादियों की कमर तोड़ने में सुरक्षा कैंप की भूमिका, बस्तर IG ने कही ये बड़ी बात

 

चार महानगरों में 22 कैरेट सोने का भाव

 
22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 51,550/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 51,400/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 51,400/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 52,360 /- रुपये ट्रेड कर रही है.

READ MORE : OMG: IAS अफसर चलाते है सेक्स रैकेट? आयुक्त मीणा ने लगाए गंभीर आरोप, पढ़ें प्रशासनिक गलियारों से निकला ये सनसनीखेज मामला?

 

चार महानगरों में 24 कैरेट सोने का भाव

24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 56,220/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 56,070/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 56,070/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 57,120/- रुपये ट्रेड कर रही है.