Breaking News
Easy way to make paneer sandwich
Easy way to make paneer sandwich

पनीर सैंडविच बनाने का नहीं मिलेगा इससे आसान तरीका, झटपट हो जाएगा तैयार .. जानें क्या है ये रेसिपी …

Easy way to make paneer sandwich
Easy way to make paneer sandwich

 

Easy way to make paneer sandwich बात जब स्नैक्स की आए जो झटपट तैयार हो जाए और खाने में भी मजा आ जाए तो सबसे पहला नाम जो आता है वो है सैंडविच। ये ऐसा स्नैक्स है जो बच्चों से लेकर बड़े लोग चाव के साथ खाते हैं और इसे बनाने में भी ज्यादा मेहनत नहीं लगती है। बस कुछ सामान है, उसकी तैयारी कर लीजिए और तवा में बनाकर गरमा गर्म सबको परोस दीजिए। तो आइये जानते हैं इसे बनाने का तरीका …

Easy way to make paneer sandwic

सामग्री

6 ब्रेड
2 प्याज 1 उबला आलू
2 शिमला मिर्च
1 छोटा खीरा
1 गाजर, कद्दूकस किया हुआ
200 ग्राम पनीर, कद्दूकस किया हुआ
6 पनीर के टुकड़े
4 बड़े चम्मच मेयोनेज़
स्वादानुसार साल्टटो
स्वादानुसार काली मिर्च पाउडर
स्वादानुसार टमाटर सॉस

READ MORE : LIC की ये स्कीम आपको पल भर में कर देगी मालामाल, 5 लाख के निवेश में मिल रहे 50 लाख …

विधि

1. खीरे, प्याज और शिमला मिर्च को इन टुकड़ों में काट लें।
2. कद्दूकस की हुई गाजर और पनीर को मिलाएं। मेयोनेज़ में जोड़ें।
3. ब्रेड स्लाइस पर टोमैटो सॉस लगाएं और नमक और काली मिर्च छिड़कें।
4. सब्ज़ियों को उन सभी के ऊपर रखें।
5. इसके ऊपर ग्रेटेड वेजी मिक्स डालें।
6. पनीर का टुकड़ा रखें। दूसरे स्लाइस से ढककर मक्खन लगाकर ग्रिल करें।