Breaking News

Domestic Flight: हवाई यात्रा के लिए सरकार ने तय की ये शर्तें, आज से लागू हुए नए नियम, जानें क्या है नई गाइडलाइन…

नई ​दिल्ली: त्योहारों के सीजनों को देखते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया हैं। घरेलू उड़ानों को 100 फीसदी क्षमता के साथ उड़ान भरने के लिए हरी झंडी दे दी हैं। 80 ​फीसदी की क्षमता से उड़ान भरने वाली घरेलू फ्लाइट्स आज यानी 18 अक्टूबर से पूरे 100 फीसदी के क्षमता के साथ अब उड़ान भरेंगी।

मंत्रालय ने इस बाबत् में एक आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, घरेलू उड़ानों में परिचालन की क्षमता की पाबंदियों को हटाने की घोषणा की गई हैं। यानी अब सभी यात्री पहले की तरह यात्रा कर सकेंगे। फेस्टिव सीजन में हुये इस घोषणा से जहां एयरलाइन्स को फायदा होगा वहीं, यात्रियों को अब त्योहार में आने-जानें में सहूलियत होगी।

गौरतलब है कि कोरोना संकट काल के कारण 23 मार्च 2020 को भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदिया लगा दी गई थी। हालांकि, भारत ने लगभग 28 देशों के साथ ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत विशेष उड़ानों की अनुमति दी है। एयर बबल की व्यवस्था के तहत, एक देश की एयरलाइनों को विशिष्ट प्रतिबंधों के साथ दूसरे के क्षेत्र में सीमित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित करने की अनुमति है।