Breaking News
CSK vs LSG:
CSK vs LSG:

CSK vs LSG: गायकवाड़ के शतक पर भारी पड़ी स्टॉयनिस की आतिशी पारी, LSG ने CSK को 6 विकेट से हराया

CSK vs LSG: खेल डेस्क : आईपीएल का 39वां मैच मंगलवार को खेला गया. मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. LSG ने इस मैच में CSK को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ लखनऊ अंक तालिका में चौथे नंबर पर काबिज हो गया.

CSK vs LSG: 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (0) पर आउट हो गए. एल राहुल 14 गेंदों में (16) रन, देवदत्त पडिक्कल (13) रन, मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34), दीपक हुड्डा छह गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे, रनों की दमदार पारियां खेली. LSG के लिए शतक जड़ने वाले मार्कस स्टॉयनिस मैन ऑफ द मैच चुने गए. लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाकर कर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया. चेन्नई की तरफ से मथीशा पथिराना को दो विकेट, दीपक चाहर और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट झटके.

CSK vs LSG: वहीँ पहली पारी में टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी CSK की शुरुआत भी निराशा जनक रही. लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ के शतक और शिवम दुबे की फिफ्टी ने टीम की पारी संभाली और 210 रन बनाने में कामयाब रही. ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद 108, शिवम दुबे 66 रन, रविंद्र जडेजा ने 16 रन बनाए जोड़े. LSG की तरफ से मैट हेनरी, यश ठाकुर, और मोहसिन खान ने एक-एक विकेट अपने नाम किये.

-दोनों टीमों प्लेइंग इलेवन

CSK vs LSG:लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डि कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर.

CSK vs LSG:चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.