Breaking News
Chhattisgarh Health Federation's agitation continues regarding 5-point demands, will demand from Rahul Gandhi
Chhattisgarh Health Federation's agitation continues regarding 5-point demands, will demand from Rahul Gandhi

5 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन का आंदोलन जारी , राहुल गाँधी से करेंगे मांग , 2 सितंबर को मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की उम्मीद

Chhattisgarh Health Federation : अविनाश चंद्रवंशी / 5 सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मी लगातार मांग कर रहे है। जेल भरो आंदोलन से लेकर मुख्यमंत्री को राखी बांधने भी गए। लेकिन उनकी मानगो को सुनने वाला कोई नहीं है वहीँ अब खबर ये भी आ रही कि कल राहुल गाँधी से स्वास्थ्य कर्मी अपनी मागो को लेकर चर्चा करेंगे

CG News: हेल्थ फेडरेशन का जेल भरो आंदोलन कल, मांगों का पुतला जला कर जताया विरोध

Chhattisgarh Health Federation : स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि चुनावी तैयारी जोरों पर है छत्तीसगढ़ प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां अपनी राजनीतिक बिसात बिछाने की शुरुआत कर चुकी है उसी उद्देश्य से कल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी का 1 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास है जो युवाओं के साथ मुलाकात करेंगे एकतरफ कर्मचारी वर्ग नाराज है उसी के चलते छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के 40000 डॉक्टर्स ,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ,नर्सिंग संवर्ग अनिश्चितकालीन आंदोलन पर है जो अपनी 5 सूत्रीय मांगों के लिए डटे हुए।

प्रदेश के स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के बैनर तले 21 अगस्त से करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन

Chhattisgarh Health Federation : कल छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी मुलाकात कर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखेंगे । छत्तीसगढ़ में मरीजों की स्थिति को लेकर बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है वो स्वास्थ्यकर्मियों से मांग को लेकर जरा भी सजग नही है जो की दुख की बात है .

read more : CG News: जमानत की शर्तों में छूट के लिए पूर्व सीएम के मुख्य सचिव अमन सिंह ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका, अगली सुनवाई 28 सितंबर को

Chhattisgarh Health Federation : ।छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन को पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री निवास में होने वाली 2 सितंबर में मंत्रीमंडल की बैठक में हमारी 5 सूत्रीय मांगों के पूरा होने की पूरी उम्मीद है ज्ञात है कि 5 सूत्रीय मांगों में वेतन विसंगति ,कोरोना भत्त्ता ,अतिरिक्त कार्य दिवस का वेतन ,आईएचपीएस सेटअप के तहत भर्ती एवं अस्पतालों में नर्सिंग संवर्ग ,एवं डॉक्टरों में होने वाली हिंसा प्रमुख रूप से शामिल है|