Breaking News
Image Ad

CG News: जमानत की शर्तों में छूट के लिए पूर्व सीएम के मुख्य सचिव अमन सिंह ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका, अगली सुनवाई 28 सितंबर को

Image Ad

बिलासपुर। CG News: भाजपा शासन काल में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के मुख्य सचिव रह चुके अमन सिंह ने हाई कोर्ट में एक नई याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने जमानत की शर्तों को हटाने की मांग की है । अधिवक्ता अभिषेक सिंह और विवेक शर्मा के माध्यम से दायर इस याचिका की सुनवाई 28 सितंबर को होगी।

CG News: बता दें कि हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिली हुई है, जिसमें उन्हें आवश्यकता अनुसार एसीबी के सामने पेश होकर जांच में सहयोग करने, राज्य से बाहर नहीं जाने और पासपोर्ट जमा करने की शर्त रखी गई है। प्रारंभिक सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता अमृतो दास ने पैरवी की।

CG News: बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (एसीबी) ने उचित शर्मा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। मामले में उनकी पत्नी यास्मीन सिंह के खिलाफ भी अपराध दर्ज है।

Join Whatsapp Group