CG Crime : नक्सलियों ने दो अतिथि शिक्षकों को उतारा मौत के घाट, लगाया ये आरोप...

- Rohit banchhor
- 20 Feb, 2025
पुलिस ने नक्सलियों की इस कायराना हरकत की निंदा की है और मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है।
CG Crime : दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुए दो लोगों की हत्या कर दी। शाम को बारसूर पुलिस थाना क्षेत्र के टोडमा गांव में हुई इस घटना में दोनों पीड़ित अस्थायी अतिथि शिक्षक थे। नक्सलियों ने उन पर पुलिस को माओवादी गतिविधियों की जानकारी देने का आरोप लगाया है।
CG Crime : पुलिस के मुताबिक, पीड़ित बामन कश्यप 29 वर्ष और अनीस राम पोयाम 38 वर्ष टोडमा गांव के रहने वाले थे। बामन कश्यप एक सरकारी स्कूल में शिक्षा दूत यानी अस्थायी अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा छोड़ा, जिसमें उन पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया था।
CG Crime : पूर्वी बस्तर डिवीजन की आमदई एरिया कमेटी के पर्चे में दावा किया गया कि अक्टूबर 2024 में हुई थुलथुली मुठभेड़ से पहले बामन कश्यप ने दंतेवाड़ा पुलिस को नक्सलियों की गतिविधियों की जानकारी दी थी। इसी आरोप के आधार पर नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नक्सलियों की इस कायराना हरकत की निंदा की है और मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है।