CG Accident : स्कूल वैन की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत, चालक गिरफ्तार...
CG accident : दुर्ग। जिले के भिलाई सुपेला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। यहां 2 साल की मासूम बच्ची की वैन से कुचलने से मौत हो गई। घटना सुबह करीब 7 बजे पांच रास्ता कांट्रैक्टर कॉलोनी में हुई। मृतक बच्ची की पहचान अंशिका जायसवाल के रूप में हुई है।
CG accident : बता देें कि घटना के समय अंशिका की मां विभा जायसवाल अपने दो अन्य बच्चों को स्कूल वैन में बैठाने के लिए बाहर आई थीं। विभा ने अंशिका को गोद से उतारकर बच्चों को वैन में बैठाने लगीं। इसी दौरान अंशिका अचानक वैन की ओर दौड़ गई। वैन चालक को इसकी भनक नहीं लगी और उसने गाड़ी आगे बढ़ा दी। इससे वैन मासूम बच्ची के ऊपर चढ़ गई।
CG accident : आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बच्ची वैन के पहिए के नीचे आ चुकी थी। वैन को पीछे कर बच्ची को बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
CG accident : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर ने बताया कि घटना की विवेचना की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभा जायसवाल के तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो बच्चे कृष्णा विद्यालय, रामनगर में पढ़ते हैं। स्कूल वैन बच्चों को लेने के लिए आई थी, तभी यह हादसा हुआ।

