Breaking News

BCCI sacked entire selection committee :T 20 वर्ल्ड कप में हार के बाद BCCI का बड़ा एक्शन, चेतन शर्मा समेत पूरी सेलेक्शन कमेटी को किया बर्खास्त…

 

नई दिल्ली। BCCI sacked entire selection committee : टी 20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन की वजह से करारी हार के बाद BCCI ने बड़ा एक्शन लेते हुए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पूरी सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है। BCCI ने नई सेलेक्शन कमेटी के लिए आवेदन मंगाए हैं।

READ MORE : गश्त करने गए थे दरोगा जी और तीन बच्चों की मां से लड़ा बैठे इश्क, परिजनों ने इस हालत में पकड़ा… बोले – थोड़ा धीरे-धीरे…

 

बीसीसीआई ने शुक्रवार को ही राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के 5 पद के लिए नए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन आवेदन के साथ बीसीसीआई ने कुछ मानदंडों को भी तय किया है जिसको पूरा करने वाले खिलाड़ी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन पर विचार करने के लिए निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा।

READ MORE : Suryakant Tiwari admitted to the hospital : सूर्यकांत तिवारी को अस्पताल में कराया गया भर्ती, सामने आई ये बड़ी वजह…

 

आवेदन करने वाले खिलाड़ियों को कम से कम 7 टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच या फिर 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले होने चाहिए। साथ ही आवेदन करने वाले खिलाड़ी को कम से कम संन्यास लिए हुए 5 साल होने चाहिए।

कोई भी व्यक्ति जो कुल 5 वर्षों तक किसी क्रिकेट समिति का सदस्य रहा हो, पुरुष चयन समिति का सदस्य बनने का पात्र नहीं होगा।

आवेदन का आखिरी तारीख 28 नवंबर तय की गई है।