Breaking News
Bajaj Platina 100 Review
Bajaj Platina 100 Review

Bajaj Platina 100 Review : बजाज की अंगार बाइक प्लेटिना, 300 रूपए के पेट्रोल में पुरे हफ़्ते चलेंगी, पढ़ें डिटेल्स

Bajaj Platina 100 Review : बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स देने के साथ ही इसका इंजन भी काफी दमदार दिया है ! जिससे इसका माइलेज भी सबसे ज्यादा देखने को मिलता है ! यह बजाज प्लेटिना 100 ( Bajaj Platina 100 ) बाइक एक लीटर पेट्रोल में 75-90 किलोमीटर तक का माइलेज आसानी से दे सकती है ! इस हिसाब से प्लैटिना को 1 किमी चलाने का खर्च सिर्फ 1 रुपये 33 पैसे है !

Bajaj Platina 100 Review
Bajaj Platina 100 Review

Bajaj Platina 100 Review : अगर आप 10 किलोमीटर दूर अपने ऑफिस जाते हैं ! तो महीने में 25 दिन 5 रविवार छोड़कर इस बाइक की कीमत 300 रुपये होगी ! इसी तरह ऑफिस से आने-जाने का खर्च जोड़कर आपको इस बाइक ( Bajaj Motor Cycle ) में एक महीने में सिर्फ 600 रुपये का पेट्रोल डलवाना होगा ! इतने कम खर्च में आप बेहद कम बजट में आसानी से हर रोज ऑफिस जा सकते हैं !

Bajaj Platina 100 Review : Bajaj Auto बाइक का इंजन

Bajaj Platina 100 Review : बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) पिछले कुछ समय से प्लैटिना बेच रहा है ! अब इसमें कई बदलाव करके बाजार में उतारा गया है ! जिससे इसका माइलेज भी काफी बेहतर हुआ है ! बजाज प्लेटिना 100 ( Bajaj Platina 100 ) में 102cc का ईंधन कुशल DTS-i इंजन मिलता है ! जो 7.9 Bhp पावर और 8.3 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है ! इस ( Bajaj Motor Cycle ) में 11 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता मिलती है !

Bajaj Platina 100 Review : Bajaj Platina 100 की कीमत

Bajaj Platina 100 Review : अगर आप बजाज प्लेटिना 100 ( Bajaj Platina 100 ) को दिल्ली के एक्स-शोरूम से खरीदते हैं ! तो इसकी कीमत 67,808 रुपये से शुरू होती है ! वहीं इसके 110 सीसी ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 70,400 रुपये है ! बजाज बाइक ( Bajaj Motor Cycle ) देश की एकमात्र 110 सीसी बाइक है ! जिसके साथ बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) कंपनी ने एबीएस जैसा अहम सेफ्टी फीचर दिया है !