Breaking News
Meat and mutton shops will be closed

Meat and mutton shops will be closed: कल बंद रहेंगी पशुवध गृह और मांस-मटन की सभी दुकानें, शासन ने इस वजह से जारी किया आदेश…

Meat and mutton shops will be closed: रायपुर: इस बार बुद्ध जयंती कल यानी गुरुवार 23 मई को मनाया जाएगा। इस मौके पर राजधानी रायपुर के सभी मांस बिक्री करने वाले दूकान को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने रायपुर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है।

Meat and mutton shops will be closed: दुकानें खुले होने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। रायपुर के दुकान में मांस बिक्री करते पाए जाने पर जब्ती और कार्रवाई की जाएगी। निगम के स्वास्थ्य विभाग ने बुद्ध जयंती के दिन पशुवध गृह और सभी मांस बिक्री करने वालों दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

Meat and mutton shops will be closed: बता दें बुध्द जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेगी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में बैंक भी बंद रहेंगे।