Breaking News
युवा एकता मंच
युवा एकता मंच

युवा एकता मंच के युवाओं ने सौपा ज्ञापन, 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कही ये बात

 

फकरे आलम/दन्तेवाड़ा: युवा एक्ता मंच द्वारा यह ज्ञापन आपको आज दिनांक 09 मई 2024 को सौपने के साथ एक अंतिम निवेदन करते हुऐ अपनी 5 सूत्री मांगो पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का निवेदन किया है साथ ही यह अंतिम निवेदन होगा, इसके बाद हम उग्र आंदोलन सहित वार्ता का रास्ता भी समाप्त कर एन. एम.डी.सी के सारे प्रोजेक्टों (स्लरी पाईपलाइन) का बहिस्कार करेंगे।

 

हमारी मांगेः

1. समय-समय पर कभी माइनिंग कभी स्लरी पाईपलाइन, कभी किसी अन्य कारण से हमारी जमीनें ही अधिग्रहण किया जाता है। लेकिन जब रोजगार की बात आती है तो उसका फायदा बाहरी लोगों को क्यों ?

एल.1, लेबर सप्लाई जैसे छोटे पदों पर केवल स्थानिय मूल के बेरोजगार युवाओं को ही लिया जाए। कौशल विकास द्वारा एल. 1 की भर्ती किया जाए वो भी आत प्रतिशत ।

2. एन.एम.डी.सी. में निकलने वाले विभिन्न नौकरीयों में पहले प्रभावित पंचायत, फिर जिला, फिर संभाग के आधार पर प्राथमिकता दिया जाए।

3. प्रभावित पंचायतों के तकनिकी एवं कॉलेज परीक्षक पास होकर निकलने वाले युवाओं को अप्रेन्तीस ट्रेनिंग एन.एम.डी. सी. द्वारा 100 फीसदी यानी पूर्ण आरक्षण दिया जाए।

4. सुकन्या योगना/नर्सिंग की पढ़ाई हेतु प्रभावित पंचायतों की बेटीयों/युवतियों को पहले प्राथमिकता दिया जाए उसके बाद जिला, संभाग के युवतियों को लिया जाए।

5. सी.एस.आर द्वारा पंचायतों में होने वाले कार्यों में उसी गांव/पंचायत के बेरोजगारो युवा, पंजिकृत युवा (ठेका कार्य हेतु) को दिया जाए तथा पंचायत में स्वरोजगार संबंधित योजना का भी प्रवधान लाया जाए। उक्त ज्ञापन सौपा गया। जिसमें भारी संख्या में यूवक उपस्थित रहे युवा एकता मंच के सदस्य पदाधिकारी।