Breaking News
:

किसानों की मांगों को लेकर युवा कांग्रेस ने किया बड़ेराजपुर तहसील का घेराव

युवा कांग्रेस

धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 3100 रुपए देने की रखी मांग

रामकुमार भारद्वाज/विश्रामपुरी: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी क़े निर्देश पर बड़ेराजपुर ब्लॉक मुख्यालय मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क़े नेतृत्व मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम क़े दौरान कांग्रेस नेताओं ने जमकर साय सरकार को घेरा कहा की धान खरीदी मे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है धान क़े रकबा मे कटौती हो रही है सभी धान खरीदी केंद्रों मे बारदाने की समस्या है धान का उठाव नहीं होने से केंद्रों मे जगह की किल्ल्त है टोकन नहीं कटने से किसान परेशान हैं। वक्ताओं ने आगे कहा भाजपा चुनाव पूर्व कहा था प्रत्येक तीन पंचायतो मे धान खरीदी केंद्र खोली जाएगी प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन मे धान क़े समर्थन मूल्य की राशि दी जाएगी 3100 रुपए धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल की दर से एक मुश्त देने की बात कही थी परन्तु उनकी वादें उनकी घोषणाएँ केवल लोक लुभावने बनकर रह गयी आज किसानों को भारी तकलीफ हो रही है भाजपा को सिर्फ सरकार बनाने से मतलब होता है सरकार मे आने क़े बाद जनता से कोई सरोकार नहीं रहती।


ज़ब छत्तीसगढ़ मे किसानों की सरकार थी कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तब किसानो क़े विकास क़े लिए योजनाएं बनाई गयी धान क़े समर्थन मूल्य क़े अतिरिक्त राशि को राजीव गाँधी किसान न्याय योजना क़े नाम से दिया गया परन्तु भाजपा ने एक मुश्त 3100 देने की बात कर जुमलेबाजी की है कांग्रेस सरकार ने 2500 रुपए प्रति क्विंटल क़े दर से पैसा देने की बात कही गयी थी परन्तु केंद्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य मे वृद्धि किये जाने पर 2500 से बढ़कर 2600 रुपए प्रतिक्विंटल क़े दर से पैसा देकर किसानों की आमदनी बढ़ाने का काम किया था ठीक वैसे ही आज भी केंद्र सरकार द्वारा पुनः समर्थन मूल्य मे वृद्धि की गयी है मानवीयता क़े नाते और अपने घोषणा पर अमल करते हुए प्रतिक्विंटल 3100रुपए देनी चाहिए।


कांग्रेस पार्टी एक दिवसीय धरना क़े माध्यम से मांग करती है किसानों को हो रही तकलीफ को खत्म कर 3100रुपए क़े दर से प्रतिक्विंटल धान का पैसा दें अगर ऐसा नहीं होता तो आगामी दिनों उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष हीरालाल नेताम ने कहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय धमकी देते हैं की किसानों क़े धान खरीदी क़े संबंध मे जो कोई भी बात करेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही होगी मैं खुली चुनौती देता हुँ कांग्रेस पार्टी किसानों क़े साथ थी है और रहेगी किसानों क़े हित मे लड़ाई लड़ने जेल जाने को तैयार हैं हम।


युवा कांग्रेस ने किया तहसील कार्यालय का घेराव

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस क़े निर्देश पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग के उपस्थिति में केशकाल युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संजय मरकाम के नेतृत्व में धान खरीदी मे किसानों को हो रही परेशानियों व धान क़े समर्थन मूल्य को लेकर कर रहे वादा खिलाफ़ी क़े विरोध मे,प्रदेश मे साय सरकार की अगुआई मे फलते फूलते नशे क़े कारोबार पर रोक लगाने महिलाओ बहनों पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाने छत्तीसगढ़ मे युवाओं को रोजगार क़े अवसर उपलब्ध कराने स्थानीय भर्ती को प्राथमिकता दिए जाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर को लेकर बड़ेराजपुर तहसील कार्यालय का घेराव किया गया।



धरना प्रदर्शन व तहसील घेराव मे ये रहे मौजूद

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मंहगू मरकाम, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हीरा लाल नेताम, आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष जेठू मण्डावी, धन्नू मरकाम, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग , विधानसभा अध्यक्ष संजय मरकाम, जिला पंचायत सदस्य प्रमिला मरकाम, संतोषी नेताम, प्रदेश महासचिव चरण मण्डावी जनपद उपाध्यक्ष श्यामा साहू, जनपद सदस्य रामचरण सोरी, पतिराम मरकाम, महेश मरकाम, घासुराम नेताम सरपंच संघ अध्यक्ष हीरासिंह नेताम, कमलेश ठाकुर, सरपंच गण में जेठू राम मरकाम, संतु मरकाम, सुरेश मरकाम,रामसाय मरकाम, बुधन मरकाम,एनएसयुआई जिलाध्यक्ष पप्पू मंडावी , प्रवीण मरकाम, राकेश कुंजाम, दिनेश नेताम, मिथलेश नेताम, सलेन्द्र कांगे , नरेन्द्र जैन, ताम्रध्वज नेवरा, बंशी मण्डावी, राधे बघेल, हीरामन पाण्डे, सहित भारी संख्या मे कांग्रेस और युवा कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता और किसान साथी मौजूद रहे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us