Breaking News

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बने पीताम्बर नाग, समर्थकों ने दी बधाई

YUVA CONG

रामकुमार भारद्वाज, केशकाल| छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के परिणाम शनिवार की दोपहर 2 बजे जारी हो गए हैं। जिसमें कोंडागांव जिलाध्यक्ष के पद हेतु दो प्रबल दावेदार माने जा रहे कपिलकांत नाग और पीताम्बर नाग के बीच पीताम्बर नाग ने 1437 मतों से बढ़त हासिल कर जिलाध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं। जीत की खबर मिलते ही समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों ने नगर पंचायत से पैदल रैली निकाल कर पीसीसी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन के निवास पहुंच कर पुष्पमाला पहना कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशीर्वाद लिया।

मीडिया से बातचीत के दौरान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पीताम्बर नाग ने बताया कि यह जीत केवल मेरी नहीं बल्कि युवा कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता की जीत है जिनकी मेहनत की बदौलत आज मुझे जिलाध्यक्ष पद का दायित्व मिला है। इस खुशी में आज हम समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों ने हमारे राजनीतिक मार्गदर्शक व गुरु पीसीसी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष अमीन मेमन से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। हम सभी कार्यकर्ता पूरी लगन और निष्ठा के साथ कांग्रेस पार्टी के लिए काम करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों ही विधानसभाओं में कांग्रेस पार्टी की जीत दिलाना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी महंगू मरकाम, महेंद्र नेताम, श्यामलाल नेताम, दयलुराम सेठिया, मेसिलाल सुरोजिया, पियाचरण मरकाम, चरणसिंह मंडावी, दुखारुराम नेताम, उमेश नेताम, आसमन नेताम, दयाराम कुंजाम, राकेश कुंजाम , सुरेश कोर्राम, दयाशंकर मरकाम,समेत समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।