Breaking News
Download App
:

छोटे कदम-बड़े बदलाव: खुशियां बांटने प्रेरणा ब्लाइंड स्कूल पहुंची युवा समाजसेवी हर्षित सिंघानिया की टीम, सामाजिक पहल ‘एक अच्छा काम’ को मिल रही सराहना

Harshit Singhania: समाज की भलाई के लिए छोटे-छोटे कदम भी बड़े बदलाव ला सकते हैं, इसकी शुरुआत रायपुर के युवा समाजसेवी हर्षित सिंघानिया

रायपुर। Harshit Singhania: समाज की भलाई के लिए छोटे-छोटे कदम भी बड़े बदलाव ला सकते हैं, इसकी शुरुआत रायपुर के युवा समाजसेवी हर्षित सिंघानिया ने अपनी सामाजिक पहल ‘एक अच्छा काम’ से की। दृष्टिबाधित बच्चियों की मदद के लिए हर्षित सिंघानिया हीरापुर स्थित प्रेरणा ब्लाइंड स्कूल का दौरा किया। इस दौरान वहां बच्चियों से खुशियों का पल बांटते हुए स्नैक्स बॉक्स भेंट किए और उनसे अपनापन बांटते हुए आत्मीय मुलाकात की। 



Harshit Singhania: बच्चियों ने हर्षित का स्वागत बड़े ही भावुक और संगीतमय अंदाज में किया। उन्होंने मधुर स्वागत गीत गाकर हर्षित का जोरदार स्वागत किया और ‘एक अच्छा काम’ अभियान की तारीफ की। हर्षित ने भी बच्चियों के साथ खूब हंसी-मजाक की और उनसे खुलकर बातचीत की। हर्षित ने बच्चियों से कहा कि  यहां आकर मुझे बहुत खुशी और आनंद की अनुभूति हो रही है। आप सभी से मिलकर दिल बहुत खुश है। 



Harshit Singhania: जब बच्चियों की मासूमियत से भावुक हो गए हर्षित

कार्यक्रम के दौरान जब हर्षित ने अपने हाथों से बच्चियों को स्नैक्स बॉक्स वितरित किए, तो वह भावुक हो गए। यह पल उनके लिए बेहद खास और संवेदनशील था। बच्चियों के चेहरे पर खुशी और मुस्कान देख हर्षित की आंखें भी नम हो गईं। उन्होंने कहा, “इन बच्चियों की मासूमियत और जज्बा देखकर मैं बेहद भावुक हो गया हूं। ये पल मेरे लिए यादगार बन गए हैं।






Harshit Singhania: फर्नीचर बदलवाने का वादा किया और निभाया भी

कार्यक्रम के दौरान स्कूल की वार्डन ने हर्षित सिंघानिया को बताया कि स्कूल का पुराना फर्नीचर बहुत खराब स्थिति में है और इससे बच्चियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर हर्षित ने बिना देर किए तुरंत पुराने फर्नीचर को बदलवाने का वादा किया। उन्होंने कहा, वे जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे और इसके बाद वे दोबारा स्कूल में आकर बच्चियों से मिलने आएंगे। उन्होंने कहा, “यह मेरा वादा है कि स्कूल का पुराना फर्नीचर जल्द ही बदला जाएगा। इसके बाद मैं फिर से आकर बच्चियों के साथ समय बिताऊंगा। प्रेरणा ब्लाइंड स्कूल की बच्चियों ने भी इस अभियान की जमकर सराहना की और हर्षित का तहे दिल से धन्यवाद किया।



Harshit Singhania:‘एक अच्छा काम’ अभियान की सराहना


युवा समाजसेवी हर्षित सिंघानिया की सामाजिक पहल ‘एक अच्छा काम’ में उनके पिता सिंघानिया ग्रुप के सीएमडी सुबोध सिंघानिया, निदेशक विशाल देशपांडे, निदेशक जय दुबे,  एशियन न्यूज के प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा और उनके अन्य सहयोगियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने भी इस सामाजिक कार्य की सराहना की और प्रेरणा ब्लाइंड स्कूल की बच्चियों के साथ समय बिताया। हर्षित सिंघानिया अपने ‘एक अच्छा काम’ अभियान को लगातार समाज सेवा में आगे बढ़ाते जा रहे हैं। इस पहल के तहत हर्षित विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों की मदद करने में आगे रहे हैं और समाज के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। 



Harshit Singhania: अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे आकांक्षा लॉयन स्कूल और बाल आश्रम के बच्चे 

सामाजिक पहल ‘एक अच्छा काम’ की अगली कड़ी आओ बांटे खुशियां में हर्षित सिंघानिया अपनी टीम के साथ शनिवार को अवंती विहार के आकांक्षा लॉयन स्कूल और कचहरी चौक के बाल आश्रम पहुंचे। जहां बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और उपहार का वितरण किया गया। इस दौरान बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सिंगिंग, स्टैंडअप कॉमेडी या फिर कहानी, चुटकुले में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रोचक खेल में बच्चों ने खुशी  खुशी​ हिस्सा लिया और इस अभियान की जमकर सराहना की 

Harshit Singhania: ‘एक अच्छा काम’ करने का हिस्सा बनने लोगों से अपील

हर्षित बताते हैं इस कार्यक्रम ने न केवल बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान लाई, बल्कि सामाजिक कार्यों के प्रति उनके समर्पण और संवेदनशीलता को भी बढ़ाया है। उनके पिता सिंघानिया ग्रुप के सीएमडी सुबोध सिंघानिया और परिवार के बाकी सदस्य  जरूरत मंदों की मदद और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए उन्हें बचपन से ही प्रोत्साहित करते रहे हैं। परिवार से मिले इन्हीं संस्कारों से उन्हें ‘एक अच्छा काम’ की शुरुआत करने की प्रेरणा मिली।



Harshit Singhania: नामचीन शख्सियतों ने सामाजिक पहल ‘एक अच्छा काम’के लिए किया प्रेरित

हर्षित बताते हैं इसी शरद नवरात्रि के अवसर पर उनके संस्थान सैटेलाइट न्यूज चैनल एशियन न्यूज और न्यूजप्लस 21 द्वारा आयोजित रास गरबा को मध्यभारत के सबसे बड़ा सफल आयोजन के रूप दर्ज होने का गौरव मिला। गरबा आयोजन में प्रदेश के नामचीन शख्सियतों ने मंच साझा किया। इसी मंच पर समाज सेवा से जुड़े प्रदेश बीजेपी के महामंत्री संगठन पवन साय और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने सामाजिक पहल ‘एक अच्छा काम’ अभियान शुरु करने के लिए उत्साहित किया।

इसी से प्रेरित होकर उन्होंने समाज सेवा के इस कार्य में लोगों से जुड़ने की अपील की है...और समाज सेवा की इस पहल से लोग तेजी से जुड़ने लगे हैं। हर्षित बताते हैं आने वाले समय में सामाजिक पहल ‘एक अच्छा काम’ अभियान को समाज के सभी कमजोर वर्गों तक पहुंचाने का काम होगा, जिनको इसकी जरूरत है।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us