viral video : रील बनाने के चक्कर में युवक ने गंवाई जान, गर्दन धड़ से हुई अलग, देखें वीडियो
viral video : आगरा। सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई। आगरा के जौहरी प्लाजा में आसिफ 18 वर्ष नामक युवक की गर्दन लोहे के जाल से कटकर धड़ से अलग हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। यह हादसा शनिवार सुबह करीब 10.30 से 11.00 बजे के बीच हुआ।
viral video : बता दें कि आसिफ अपने चार साथियों के साथ दुकान खोलने पहुंचा था और रील बनाते समय डांस के स्टेप कर रहा था। उसके एक साथी ने शटर उठाने के दौरान आसिफ को पीछे जाने के लिए कहा, और जैसे ही वह पीछे गया, उसका पैर फिसल गया। आसिफ ने लोहे के जाल को उठाने का प्रयास किया, लेकिन अचानक जाल बंद हो गया और उसकी गर्दन जाल में फंसकर कट गई। हादसे में उसकी गर्दन और धड़ चौथी मंजिल से अलग-अलग स्थानों पर गिरी, जिससे पूरा बाजार हड़कंप में आ गया।
viral video : इस भयानक हादसे के बाद आसिफ के साथियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव को घर ले गए, लेकिन पुलिस को इस घटना की जानकारी करीब दोपहर 1 बजे मिली।
viral video : एसएचओ धर्मेंद्र कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि घटना बेहद दर्दनाक थी। आसिफ जौहरी प्लाजा में चांदी की ढलाई का काम करता था और उसके साथ के लड़के हादसे के समय उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही।
आगरा में रील बनाने के दौरान युवक ने हटाया जाल। तीन मंजिल नीचे गिरा, गई जान।#Agra #Reel pic.twitter.com/3tBiNDapX8
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) October 19, 2024

