रामकुमार भारद्वाज/ फरसगांव :- मुख्यालय फरसगाव नगर में यादव समाज द्वारा हर वर्ष बड़ी धूमधाम से गोवर्धन पूजा मनाते हैं, वही हर वर्ष को तरह 20 नवम्बर सोमवार को बड़ी ही धूमधाम से गोवर्धन पूजा मनाया । जहा समाज की सांस्कृतिक विरासत सामाजिक एकता अखण्डता समरसता को सहजते हुए हर्षोल्लास के साथ नगर में स्थित तालाब किनारे गोवर्धन पूजा स्थल पर गोवर्धन पूजन का आयोजन किया गया ।
जिसमे कार्यक्रम में सर्वप्रथम राउत नाचा की अपनी पारम्परिक वेशभूषा के साथ कला का प्रदर्शन करते हुए राधा कृष्ण की झाँकी के साथ छोटे छोटे बच्चों को भगवान श्री कृष्ण एवं बलराम जी के आकर्षक वेशभूषा में सजा कर एवं समाज के लोगों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में गाजे बाजे के साथ नृत्य करते हुए कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा निकाली गई एवं भ्रमण के दौरान जगह जगह नागरिकों द्वारा इनकी पूजा अर्चना की गई.
तत्पश्चात पूजा स्थल पर भगवान श्री कृष्ण का पारंपरिक रूप से हवन पूजन कर पूजा अर्चना की गई एवं विधि विधान पूर्वक गौमाता को खिचड़ी सेवन, दहीलुट सहित अन्य विभिन्न रस्म को पूर्ण किया गया तत्पश्चात समाज के लोगों द्वारा भंडारे का भव्य आयोजन किया गया । साथ ही रात में बच्चो के लिए रिकॉडिंग डान्स प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । इस दौरान कार्यक्रम में यादव समाज के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष , पदाधिकारी सहित भारी संख्या मे समाज के लोग सहित ग्रामीण उपस्थित थे।