Breaking News

Xiaomi ने लांच किया नया mobile, 12 जीबी और 64 मेगापिक्सल कैमरे से है लैस

टेक्नोलॉजी | भारत में रेडमी मोबाइल ने तेजी से अपनी जगह बनाई है। देश में करोड़ों यूजर्स रेडमी के मोबाइल का उपयोग करते हैं। Xiaomi ने रेडमी और MI के बाद CIVI ब्रांड के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, इसका नाम Xiaomi CIVI है। Xiaomi स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए शानदार फीचर दिए गए हैं। इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें अट्रेटिक्टिव डिजाइन और 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन Xiaomi CIVI  को फास्ट चार्ज भी किया जा सकता है।

12 जीबी की रैम

Xiaomi CIVI में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट के साथ 12 जीबी LPDDR4x रैम दी गई है। इस मोबाइल में 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें 4500 mAh की बैटरी दी गई है।

Xiaomi CIVI में डुअल सिम सपोर्ट

Xiaomi CIVI में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। वाईफाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और डॉल्बी एटमोस सपोर्ट दिया है. इसमें 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी इसमें मिलता है।

6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले

Xiaomi CIVI 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, फुलएचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च किया गया है, इसमें एज को कर्व्ड किया गया है। इसमें पंच होल कटआउट है, जो टॉप सेंटर में मौजूद है। इस मोबाइल का पिक्सल 1080 x 2400 है।  इसका रिफ्रेश रेट 120hz है, जो स्क्रोलिंग और गेमिंग को सुपीरियर की श्रेणी में ले जाता है।

सेल्फी के लिए जबरदस्त कैमरा

ये मोबाइल सेल्फी के लिहाज से लाजवाब होगा। इसमें फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो सैमसंग जीडी1 सेंसर है।  यह फ्रंट कैमरा ऑटोफोकस, डुअल सॉफ्ट एलईडी प्लैश और स्किन रिन्यूवल टेक्नोलॉजी से लैस है।

बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और यह 120 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है। वहीं इस मोबाइल में  2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी दिया गया है।

टॉप वेरिएंट की कीमत 36,498 रुपये

Xiaomi CIVI के तीन वेरियंट लॉन्च किए गए हैं, सबसे सस्ता मोबाइल तकरीबन  29,650 रुपये का पड़ेगा । दूसरे वेरियंट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत करीब 33,075 रुपये है। टॉप वेरियंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत लगभग 36,498 रुपये है।