Breaking News

भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस, लोगों को किया जागरूक

जोगी सलूजा/खरोरा: भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता अभियान के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान मेंकिया गया।

जिसमें तंबाकू उत्पादों के बढ़ते सेवन के कारण उनके दुष्प्रभाव को बताया गया।इस गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए हरीश देवांगन ने कहा कि तंबाकू उत्पादों के सेवन से प्रति वर्ष मुँह का कैंन्सर, फेफड़े का कैंसर के मरीज मिल रहें हैं।प्राचार्य रजनी मिंज ने तंबाकू की लत को बहुत खतरनाक बताते हुए कहा कि इससे हमें दूर रहना चाहिए।व अपने घर परिवार व समाज में भी गुटखा तंबाकू उत्पादों से दूर रहने की समझाइश देते रहना चाहिए।स्काउट गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी शाहिना परवीन ने कहा कि हमें स्वस्थ रहने के नियमों का पालन करना चाहिए क्योंकि स्वस्थ रहना शरीर का सामान्य व्यवहार है।अधिकतर रोग स्वास्थ्य के साथ लगातार ज्यादती के कारण होते हैं।

जैसा कि आयुर्वेद में कहा गया है अयुक्त आहार विहारेंन व्याधिनाम जनित।कैंसर भी इस नियम का अपवाद नहीं है।तंबाकू, गुटखा, सिगेरट आदि से दूर रहकर हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।विचार गोष्ठी में पुरवा वर्मा अंजलि धृतलहरे, तृप्ति साहू ने अपने विचार व्यक्त किया व चिंता जताई।हरीश देवांगन ने तम्बाकू निषेध पर शपथ दिलाई।

निबंध प्रतियोगिता में विधि वर्मा प्रथम ,तनु धीवर द्वितीय रही।पोस्टर मेकिंग में सम्मिलित छात्र ज्योति यादव,तनु धीवर, देविका धीवर, प्रताप देवांगन, मीनाक्षी निषाद, रेणुका देवांगन, शुभम देवांगन लछमी वर्मा,मनीषा पाल,अनुष्का देवांगन, बीना देवांगन, पुरवा वर्मा, प्रदीप बांधे, भोला धीवर, योगिता भारती, रिंकी निषाद,नीतीश सेन,सूरज धीवर, दीपिका देवांगन, खिलेश्वरी बांधे, तन्नू सेन तृप्ति साहू,अंजलि धृतलहरे प्रमुख रहे।

पश्चात जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें छात्र तम्बाकू का नशा, अनमोल जीवन की दुर्दशा।नशे की मार सबसे बड़ी मार,बर्बाद करे सुखी परिवार।तंबाकू खाना छोड़ो जीवन से नाता जोड़ो जैसे नारे लगाए।इस कार्यक्रम में रजनी मिंज, हरीश देवांगन,शाहिना परवीन अमर बर्मन सहित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन तृप्ति साहू ने किया।