Breaking News
World Cup 2023: बारिश के कारण रद्द हुआ Final, तो कौन होगा विजेता?
World Cup 2023: बारिश के कारण रद्द हुआ Final, तो कौन होगा विजेता?

World Cup 2023: बारिश के कारण रद्द हुआ Final, तो कौन होगा विजेता?

Ind vs Aus World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला कल यानी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा. ऐसे में अगर फाइनल मैच में बारिश होता है तो क्या होगा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. अगर कल रविवार को बारिश के वजह से मैच नहीं हो पाता तो मुकाबला 20 नवंबर सोमवार को पूरा किया जाएगा. जबकि अगर बारिश के कारण रिजर्व डे पर मैच पूरा नहीं हो सका तो ICC ने इस स्थिति के लिए भी एक नियम बनाया है.

 

इस नियम के अनुसार- प्वॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को विजेता माना जाएगा. फिलहाल मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए इसके आसार ना के बराबर हैं. फिलहाल अब निगाहें भारतीय टीम पर हैं. टीम इंडिया ने इस विश्व कप में विजय रथ पर सवार है और लगातार 10 मैच जीत लिए हैं.

फाइनल के दिन जानें अहमदाबाद के मौसम का हाल

रविवार को अहमदाबाद का मौसम एकदम साफ रहने वाला है. वहीं रविवार को भी बारिश होने की संभावना नहीं है.