Breaking News
Download App
:

श्रमजीवी पत्रकार संघ घरघोड़ा ने पत्रकार हित में मुख्यमंत्री के नाम रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राधेश्याम राठिया को सौंपा ज्ञापन

श्रमजीवी पत्रकार संघ घरघोड़ा

श्रमजीवी पत्रकार संघ घरघोड़ा ने पत्रकार हित में मुख्यमंत्री के नाम रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राधेश्याम राठिया को सौंपा ज्ञापन


घरघोड़ा/गौरीशंकर गुप्ता!छग श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी  के दिशा निर्दे शानुसार  पत्रकार साथियों के साथ 11 बिंदुओं पर पत्रकार हित को देखते हुए  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के नाम  रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के  सांसद  राधेश्याम राठिया को ज्ञापन सौंपा। 


छत्तीसगढ़ राज्य अब अपनी युवावस्था का 25 वर्ष पूरा करने जा रहा है। छतीसगढ़ राज्य साधनों एवं सुविधाओं से परिपूर्ण है जिससे समाज का हर वर्ग विकास की राह में अग्रसर है किन्तु समाज को दिशा देकर प्रजातंत्र में अपनी महती भूमिका निभाने वाला श्रमजीवी पत्रकार अपने आप को इससे वंचित पाता है। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ आपके समक्ष निम्नांकित मांग रखकर उसे पूरा करने की मांग करता है जिसमे

1.पत्रकार कल्याण कोष की राशि बढ़ाकर पांच लाख किया जाए। 2.सम्मान निधि योजना में अधिमान्यता की शर्त समाप्त हो ताकि ग्रामीण साथियों को भी लाभ मिले। 3.सम्मान निधि की राशि 15 हजार की जाए। 4.पत्रकार साथियों के सुरक्षा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह जी ने एक समिति गठित की थी, उसका  पुनर्गठन हो, उस  समिति को अधिकार दिया गया था कोई भी पत्रकार साथी के विरुद्ध अपराध दर्ज होने पर बिना उच्चस्तरीय जांच के चालान पेश नही किया जा सकता था। 5.साप्ताहिक, मासिक समाचार पत्र के संपादक को भी अधिमान्यता दी जाए। 6.प्रदेश में पत्रकारों के लिए भी टोल टैक्स फ्री हो। 7.प्रदेश के विश्राम गृह में पत्रकारों के लिए आरक्षण की सुविधा हो। 8.शहर की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी वर्ष में दो बार भ्रमण करवाया जाए। 9.वेज बोर्ड के नियमो के अनुसार प्रदेश के पत्रकारों व ग्रामीण संवाददाताओं को भी वेतन दिलवाने श्रम विभाग कार्यवाही करे। 10.शासकीय विज्ञापनों में प्रदेश के अखबारों, स्थानीय चैनल को प्राथमिकता दी जाए। 11.रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालय कस्बों में पत्रकारों को न्यूनतम दर पर जमीन दी जाए।

पुनः आपसे आग्रह है पत्रकार साथियों के उपरोक्त मांगो को पूरा करवाने संबंधित विभागों को आदेशित करने का कष्ट करें। उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत, घरघोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गौरी शंकर गुप्ता व पत्रकार साथी, अनिल लकड़ा, एसएल साहू, बी सी मौलिक, बसंत रात्रे, सुनील जोल्हे, मुरली गुप्ता, जीतेन्द्र गुप्ता, संतोष बी सी की उपस्थित थे!

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us