ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहाँ एक महिला ने अपने पति को प्रेमी के साथ मिल कर मौत के घाट उतार दिया। फिर हादसा बताकर मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया. इस मामले का पर्दाफाश चार साल के बेटे ने किया. पुलिस बच्चे के बातो को आधार मान कर जब पुलिस ने कड़ाई से महिला और उसके प्रेमी से पूछताछ की तो पूरा भेद खुल गया.
पनिहार थाना क्षेत्र की निवासी मीरा (23) नाम की महिला का दूर के रिश्ते के देवर पुत्तू (22) के साथ अवैध संबंध चल रहा था. जब भी मीरा और पुत्तू के मिलने का प्लान होता था तो मीरा अपने पति शिवराज यादव (25) को दूध में नींद की गोलियां मिलाकर दे देती थी.
जब पति पुत्तू की गहरी नींद लग जाती थी तब वह अपने प्रेमी देवर को घर बुलाकर उसके साथ संबंध बनाती थी. बीते 27 सितंबर को भी मीरा ने पति पुत्तू को नींद की दवाई वाला दूध पिलाया था और जिसके बाद उसने अपने प्रेमी को घर बुलाया. लेकिन उस दिन महिला के पति को गहरी नींद नहीं आई.
जिस समय मीरा अपने देवर पुत्तू के साथ सम्बन्ध स्थापित कर रही थी तभी पति की नींद खुल गई. पति ने जब अपनी पत्नी को किसी और के साथ देखा वो ग़ुस्से में तमतमा गया. जिसके बाद मीरा ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति के हाथ-पैर और मुंह में कपड़ा बांध दिया. जिसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति शिवराज को बिजली के तार से तब तक करंट लगाया जब तक उसके प्राण नहीं निकल गए.
बता दें, घटना के समय शिवराज का 4 साल का बेटा भी मौके पर मौजूद था. जिसके बाद शिवराज के पिता की शिकायत दर्ज कराई और 4 साल के बेटे के बयान को आधार बनाकर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की. वहीँ आरोपी पत्नी और प्रेमी देवर को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी अमृत मीणा ने बताया कि, शिवराज के पिता को बेटे की मौत सामान्य नहीं लगी थी, इसलिए उन्होंने संदेह जाहिर करते हुए पुलिस को एक आवेदन दिया था. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उन्हें अपनी बहू पर शक है कि उनकी बहू ने ही उनके बेटे को अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतर दिया है.
जब पुलिस ने मृतक के चार साल के बेटे से पूछताछ की तो मासूम ने पुलिस को बताया कि पापा को उसकी मां ने ही पुत्तू के साथ मिलकर मार दिया है. जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.