Create your Account
संजय मांजरेकर ने BCCI से क्यों की कोच गौतम गंभीर को मीडिया से दूर रखने की अपील, जानें क्या है वजह
मुंबई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर की मीडिया से बात करने की शैली की आलोचना की है। मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से आग्रह किया कि उन्हें गंभीर को मीडिया से दूर रखने पर विचार करना चाहिए। मांजरेकर के अनुसार, गंभीर का व्यवहार और शब्दावली मीडिया से बात करते समय उचित नहीं होते, और इसलिए बीसीसीआई को उन्हें पर्दे के पीछे काम करने की अनुमति देनी चाहिए।
मांजरेकर की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब गंभीर ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गंभीर से भारतीय टीम की हालिया 0-3 से हार के बारे में तीखे सवाल पूछे गए थे, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।
गंभीर ने इन सवालों का जवाब दिया, लेकिन मांजरेकर का मानना है कि गंभीर का तरीका और उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द मीडिया में उनके पद के अनुरूप नहीं थे। उन्होंने कहा, "गंभीर को इन कर्तव्यों से दूर रखा जाना चाहिए। उनके पास मीडिया के साथ बातचीत करने की सही शैली नहीं है। रोहित शर्मा और अजय अगरकर मीडिया के सामने आने के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं।"
रिकी पोंटिंग के बयान पर गंभीर का पलटवार:
गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की विराट कोहली के फॉर्म पर टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी। पोंटिंग ने हाल ही में कोहली के बारे में कहा था कि यदि किसी अन्य खिलाड़ी ने पांच साल में सिर्फ दो शतक बनाए होते, तो वह भारतीय टीम में स्थान नहीं बना पाता। पोंटिंग के इस बयान पर गंभीर ने कड़ा जवाब देते हुए कहा, "पोंटिंग को भारतीय क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें सिर्फ अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया की चिंता करनी चाहिए। विराट और रोहित के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।"
गंभीर ने यह भी कहा कि कोहली और रोहित की टीम के प्रति प्रतिबद्धता और प्रदर्शन की भूख बेहद मजबूत है, और वे आगामी टेस्ट श्रृंखला में अपने खेल को बेहतर करने के लिए तैयार हैं।
मांजरेकर की आलोचना और बीसीसीआई के फैसले :
मांजरेकर की गंभीर की आलोचना ने भारतीय क्रिकेट में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। जहां एक ओर गंभीर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय क्रिकेट की दिशा को लेकर स्पष्ट विचार व्यक्त किए, वहीं दूसरी ओर मांजरेकर ने उनके मीडिया में आचरण पर सवाल उठाए हैं।
Just watched Gambhir in the press conference.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) November 11, 2024
May be wise for @BCCI to keep him away from such duties, let him work behind the scenes. He does not have the right demeanour nor the words when interacting with them. Rohit & Agarkar, much better guys to front up for the media.
Related Posts
More News:
- 1. CG News: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का बना लें वीडियो, एप पर शेयर करते ही पुलिस काट देगी चालान, जानें कैसे काम करेगा एम परिवहन एप
- 2. Dog Loyalty : पेड़ से लटकी मालिक की लाश के पास बैठा रहा पालतू कुत्ता, भावुक कर देने वाला दृश्य...
- 3. Leopard Attack Claims Life of a Villager in Kanker, Chhattisgarh
- 4. CG News : मरवाही में मादा बाघ की दहाड़ से दहशत, ड्रोन कैमरे में आराम फरमाते बाघ की तस्वीर हुई कैद...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.