Breaking News
Weightlifting World Championship

Weightlifting World Championship : मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, टूर्नामेंट में जीता सिल्वर मेडल, ओलंपिक चैंपियन को दी मात

Weightlifting World Championship
Weightlifting World Championship :  भारत की स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने कोलंबिया के बोगोटा में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में 200 किग्रा भार उठाकर सिल्वर पदक हासिल कर लिया है। ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट ने चैंपियनशिप में इतिहास रचा है। उन्होंने चैंपियनशिप में 200 किलोग्राम का भार उठाया है। मीराबाई का यह विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दूसरा पदक है। इसके पहले उन्होंने 2017 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
 
 
मीराबाई का सामना चीन की वेटलिफ्टर जियांग हुइहुआ से हुआ था। मगर मीराबाई चानू की प्रतिद्वंदी ने 206 किलोग्राम वजन उठाया और स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। बता दें कि मीराबाई चानू की कलाई में चोट लगी हुई है। इस दौरान उन्हें चोट लगी हुई है जिस कारण मीराबाई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।
 
भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने चैंपियनशिप में ओलंपिक चैंपियन होऊ झिहुई को पछाड़कर रजत पदक पर कब्जा किया है। बता दें कि होऊ झिहुई ने क्लीन और जर्क राउंड में 109 किलो भार उठाया था। स्नैच राउंड में झिहुई ने 89 किलो भार उठाया था, जिससे वो तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं भारतीय भारोत्तोलक मीरा बाई चानू ने 113 87 किलोग्राम वजन उठाया था। इसके बाद उन्हें रजत पदक मिला है। जियांग हुइहुआ ने क्लीन एंड जर्क में 113 किग्रा और स्नैच में 93 किग्रा भार उठाकर कुल 206 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता है।