पाकिस्तान आज कंगाल हो गया है वही की जनता रोटी के लिए तरस रहे है लेकिन उनके पास अभी भी कुछ ब्रांड है जिसकी डिमांड बहुत है

हम आज आपको पाक की कुछ ऐसे नामी ब्रांड के बारे में बता रहे है जो शायद आपके रसोई में भी हो

इसका नाम रूह अफजा है, जिसका उत्पादन PAK में होता है और इसकी भारत समेत दुनिया में मांग है.

रूह अफजा ब्रांड का कारोबार दुनिया के करीब 33 देशों में है. ऐसे ही कई पाकिस्तानी प्रोडक्ट US-UK समेत कई देशों में बड़े नाम हैं.

इसके अलावा Bar.B.Q Tonight लजीज पाकिस्तानी व्यंजनों के लिए दुनिया के कई देशों में पहचानी जाती है.

Bar.B.Q की ब्रांच दुबई, ओमान, मलेशिया से लेकर सिंगापुर तक में है. इसकी लाल किला रेस्तरां चेन खासी फेमस है.

पाकिस्तान का कार्बोनेटेड ड्रिंक ब्रांड Pakola, अमेरिका, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन में पसंद किया जाता है.

1969 में महज एक छोटे से स्टॉल से शुरू हुई Student Biryani आज ग्लोबल ब्रांड बन चुकी है और कई देशों में कारोबार फैला है.

इस लिस्ट में अगला नंबर 'Khadi Brand' का आता है. इसके शोरूम यूएई, अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में हैं.

इन सबके साथ ही बहुत से नामी ब्रांड पाकिस्तान के पास मौजूद है जो कई देशो में आपने कारोबार कर रहा है

ALSO READ

ALSO READ