सब्सक्रिप्शन पर यू-टर्न लेते हुए एलन मस्क ने दुनिया भर के कई प्रभावशाली नेताओं और सेलिब्रिटीज ट्विटर अकाउंट्स पर ब्लू टिक लौटा दिए हैं।

इसके बावजूद भी उनके ब्लू टिक को बहाल रखा गया है,जबकि मस्क ने सभी ट्विटर यूजर्स के लिए ब्लू टिक हेतु सब्सक्रिप्शन अनिवार्य कर दिया था।

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, सलमान खान जैसे सेलेब्रिटीज साथ ही क्रिकेटर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक वापस दिखने लगा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन हस्तियों ने ट्विटर का ब्लू प्लान नहीं खरीदा था,इसके बावजूद उनके अकाउंट पर ब्लू टिक दिख रहा है।

ट्विटर ने 20 अप्रैल से रात 12 बजे से अपने प्लेटफॉर्म से वेरिफाइड यूजर्स के ब्लू टिक हटा लिए थे,और हटाने की लास्ट टाइम 4/20 है।

इसका मतलब है कि यदि आपके पास ट्विटर पर नीले टिक के साथ सत्यापित खाता है, तो आपको चेकमार्क यानि ब्लू टिक के लिए भुगतान करना पड़ेगा।

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने लिया ख़रीदा था सब्सक्रिप्शन प्लान जिसकी जानकारी उन्होंने एक मज़ेदार ट्वीट करके दी थी

उन्होंने लिखा था ब्लू टिक हटने पर अमिताभ बच्चन ने मजेदार अंदाज में ट्विटर से ब्लू टिक वापस देने को लेकर लिखा था- T 4623 – ए twitter भइया !

सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम… तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया,

ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??