व्हाट्सअप स्टोरेज की ऐसे करे रिमूव की सब चैट्स बच जाए

व्हाट्सएप एप पर आने वाले फोटो, वीडियो के कारण मोबाइल धीमा चलने लगता है।

व्हाट्सएप के जरिए ही आप इन फाइल्स को आसानी से डिलीट कर सकते हैं

इन चीज़ो को करने के लिए सेटिंग्स में जाकर वहां डाटा एंड स्टोरेज यूसेज ऑप्शन पर टैप करें

इसके बाद स्टोरेज यूसेज सेक्शन पर टैप करते ही कई फोटो, फाइल, वीडियो दिखने लगेंगे।

इसके बाद स्क्रीन के नीचले हिस्से में दिखाई दे रहे Free Up Space पर क्लिक करें

उन फोटो, वीडियो को यहां से आप सेलेक्ट करें जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं

मोबाइल में सेव आप बड़ी साइज की फोटो और वीडियो भी सलेक्‍ट कर सकते हैं

डिलीट ऑप्शन पर टैप करके अब नीचे दिए सेलेक्टेड फोटो वीडियो को डिलीट कर दें

Android फोन से इस तरह आप अपने व्हाट्सएप स्टोरेज को फ्री कर सकते हैं

ALSO READ

ALSO READ