ब्राजील में एक शख्स ऐसा भी है जिसकी 1 या दो नहीं, बल्कि 9 पत्नियां हैं.जिसका नाम आर्थर ओ उरसो है.

इस शख्स की इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर लगता है कि वह काफी फिट हैं जिससे उन्हें मॉडल जैसी बॉडी मिली है.

मस्कुलर बॉडी वाले आर्थर अपनी फिटनेस को मेंटेन करने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट-हैवी वर्कआउट करते हैं

आर्थर डाइट में हाई प्रोटीन और फाइबर के साथ मीडियम कार्ब-फैट वाली चीजें एड करते हैं.

प्रोटीन इंटेक बढ़ाने के लिए आर्थर अंडे भी डाइट में एड करते हैं आर्थर इसके अलावा चीज, फिश, पोर्क भी पनीर के सोर्स के लिए यूज करते हैं.

आर्थर ने फाइबर इंटेक बढ़ाने के लिए लेट्यूस, बोकचॉय जैसी सब्जी और कई तरह के फल भी खाते हैं.

मॉडल जिम जाकर हैवी वर्कआउट करते हैं आर्थर को कार्डियो करना भी पसंद है जिससे उनकी काफी कैलोरी बर्न होती है.

वर्कआउट में अधिकतर वेट ट्रेनिंग करते हैं जिससे कैलोरी बर्न करने और मसल्स मास मेंटेन रखने में मदद मिलती है.

उन की कुछ फोटोज में दिखता है कि वह अपनी पत्नियों के साथ जिम में एक्सरसाइज करने भी जाते हैं.