आपने बालों को मजबूत बनाने के लिए अपनाये ये तीन उपाय

बालों की समस्याओं से आजकल हर कोई परेशान है लोगो के बिजी शेडूअल में समय नहीं है किसी के पास की वो अपने बालो का ध्यान रख सके ,

ऐसे में अगर आप भी उन लोगो में शामिल है जो अपने बालो की केयर नहीं कर सकते ,

ऐसे में हम आपको बेहद ही आसान टिप्स बता रहे है जिससे आप करके अपने बालो को मज़बूत बना सकते है तो चलिए जानते है.

आयलिंग– हेयर स्पा के लिए सबसे पहले आयलिंग करना जरूरी है,अपने हाथ में तेल लेकर उंगलियों से धीरे-धीरे मसाज करती रहें।

इसके बाद आप बालों में स्टीम करें, इससे स्कैल्प का ब्लड सरकुलेशन बढ़ेगा और स्कैल्प के बंद छिद्र भी खुल जाएंगे।

बालों की मसाज करने के लिए आप नारियल के तेल, जैतून के तेल, सरसों के तेल या फिर हर्बल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

हेयर मास्क के लिए एक अंडा, एक चम्मच कैस्टर ऑयल, एक नीबू का रस और एक चम्मच शहद और ग्लिसरीन अच्छे से मिला लें।

शैंपू व कंडीशनिंग- हेयर मास्क को आधे घंटे तक लगा रहने दें और फिर बालों में शैंपू करें,इसके लिए अच्छी क्वालिटी के क्लींजिंग शैंपू का इस्तेमाल करें।

कंडीशनिंग महत्वपूर्ण हिस्सा हैं,बाजार में कई क्वालिटी के कंडीशनर मौजूद हैं, आपके बाल कैसे हैं उस प्रकार कंडीशनर का इस्तेमाल करें।