विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक जोड़ी पावर कपल कहलाता है,जिन्हें फैंस से काफी प्यार मिलता है

इन दोनों की वीडियोस सोशल मिडिया पर छाई हुई रहती है तथा इनकी तस्वीरें-वीडियोज जमकर वायरल होती हैं।

पिछली रात विराट-अनुष्का, मुंबई में डिनर डेट पर स्पॉटिड हुए इस बीच कपल ने पैपराजी को पोज दिए

इस दौरान  कुछ ऐसा हो गया जिसके कारण विराट-अनुष्का का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में एक पैपराजी ने कपल को तस्वीरें क्लिक करने के लिए बुलाते हुए गलती से अनुष्का शर्मा को सर कह दिया।

अनुष्का शर्मा को सर कहने पर विराट कोहली ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘विराट मैम भी बोल दे।’

हालांकि विराट का ये अंदाज मजाकिया था तथा इसके पश्चात् पोज दिया एवं हंसते हुए रेस्टोरेंट में चले गए।

गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा पिछले लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं तथा अब वो चकदा एक्सप्रेस से कमबैक करने को तैयार हैं।

चकदा एक्सप्रेस, भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है जिसकी कुछ तस्वीरें-वीडियोज वायरल हो चुके हैं।

अनुष्का के इस कमबैक के लिए उत्साहित हैं एवं एक बार फिर अभिनेत्री जलवा दिखा सकती हैं वही विराट अभी ipl में अपना कमाल दिखा रहे है।