बॉलीवुड दिवा अक्सर अपनी अतरंगी हरकतों के चलते इंटरनेट में सुर्ख़ियों में होती है

एक्ट्रेस अपने अलग अलग और अजीब गरीब फैशन के नाम से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती है

हाल ही में उर्फी का अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

फैशन डीवा को पुलिसवालों की नेटेड शील्ड पहने देखा गया था जिसमे जालीदार आउटफिट के साथ उर्फी जावेद चाय पीने की कोशिश कर रही है

उर्फी के इस नए वीडियो में जाली वाली ड्रेस पहनकर हाथ में चाय का कप लिये बैठी हैं जिसे नहीं पी पा रही लेकिन कुछ भी उनके काम नहीं आ रहा.

ऑस्ट्रे ने वीडियो के कैप्शन में लिखा हैकी , 'जब चाय बहुत जरूरी हो  वीडियो को देख यूजर्स भी हंस पड़े हैं.

इस वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में उर्फी जावेद को ज्ञान देना शुरू कर दिया है.

एक यूजर ने लिखा, 'स्ट्रॉ का आविष्कार ऐसे ही दिन के लिए हुआ था.' दूसरे ने लिखा, 'और पहनो मच्छरदानी.'

उर्फी जावेद को अपने अतरंगी फैशन के लिए जाना जाता है. उन्होंने साइकिल की चेन तक से अपना आउटफिट बनाया है.

अपने कपड़ों के चलते उर्फी जावेद विवादों में भी फंसी हैं. उन्हें अक्सर ही धमकियों और बदतमीजी का सामना करना पड़ता है.