एक्स-कपल अक्षय कुमार और रवीना टंडन एक इवेंट में एक साथ नज़र आये सालों बाद दोनों को साथ में देख फैंस एक्साइटेड दिखे

रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी जानते हैं 90s में उनकी लव स्टोरी के चर्चे हुआ करते थे.

अब फिर 20 साल बाद जब अक्षय-रवीना साथ आए तो उनकी बॉन्डिंग देख फैंस सरप्राइज हो गए,एक्स-कपल की ट्यूनिंग ग्रेट दिखी.

अक्षय कुमार और रवीना एक-दूसरे से चिटचैट के साथ गप्पे मार रहे थे, वे आपस में हंसी मजाक कर रहे थे.

इवेंट में रवीना ने अक्षय को अवॉर्ड दिया जा रहा था जहां स्टेज पर भी उनका फन बैंटर चालू था,एक फोटो में अक्षय की बात सुनकर रवीना मुस्कुराने लगीं

एक्टर और एक्ट्रेस को साथ देख एक यूजर ने लिखा- ये क्या देख लिया. असंभव. फैंस ने एक्स कपल को सिल्वर स्क्रीन पर साथ देखने की इच्छा जता दी.

दोनों  की ऑनस्क्रीन पेयरिंग सुपरहिट रही थी अक्षय कुमार और रवीना 1994 में आई फिल्म मोहरा में साथ दिखे,इसके बाद वे कई मूवीज में नजर आए.

रवीना ने बताया था कि1995 में उन्होंने डेट करना शुरू किया और 90s में उनकी और अक्षय की सगाई हुई थी,जो कि बाद में टूट गई थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय ने रवीना टंडन को धोखा दिया था. जिसकी वजह से एक्ट्रेस ने खिलाड़ी कुमार संग रिश्ता तोड़ दिया था.

2001 में अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी की. वही रवीना ने 2004 में बिजनेसमैन अनिल ठडानी संग सात फेरे लिए. दोनों अपनी मैरिड लाइफ में खुश हैं.

ALSO READ