टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी उम्र बढ़ने के साथ पहले से भी ज्यादा फिट और खूबसूरत होती जा रही हैं।

उनके हर एक फोटोशूट में किलर अंदाज देखने को मिलता है और तस्वीरें देखकर लोगों कोई यह नहीं कहेगा की वह दो बच्चों की मां हैं।

हसीना का स्टाइल और फैशन इतना कमाल है कि लोग उनकी बेटी पलक तिवारी को टिप्स लेने की सलाह देने लगते हैं।

40 पार कर चुकी इस ब्यूटी क्वीन ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है, जिसमें उन्हें देखते ही फैंस की हवाइयां उड़ गई हैं।

एक्ट्रेस ब्रालेट चोली और लॉन्ग स्कर्ट में वह गजब की हॉट लग रही हैं ,उसमें वह बीज कलर का आउटफिट पहने हुए दिख रही हैं।

उन्होंने इस इंडो वेसटर्न ड्रेस को क्लोदिंग ब्रैंड A Humming Way से पिक किया था, जिसमें चोली और लॉन्ग फ्लोई स्कर्ट शामिल थी।

एक्ट्रेस के ड्रेस पर थ्रेड एंब्रॉइडरी के साथ सिल्वर सीक्वन भी जोड़े जिसमे बैकलेस डिजाइन लुक में सेक्सीनेस ऐड कर रहा था।

इस क्रॉप चोली में डीप स्कैअर नेकलाइन दी गई थी, जिसमें उनका क्लीवेज एरिया शो होता दिख रहा था।

वहीं नूडल स्ट्रैप्स उनके लुक में ऊम्फ फेक्टर बढ़ाने का काम कर रहा था। यही कारण था कि श्वेता का ये लुक काफी बोल्ड हो गया था।

अपनी टोन्ड मिडरिफ को फ्लॉन्ट करती हुई हसीना ने ब्रालेट टॉप के साथ फ्लोई स्कर्ट मैच की थी।