बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा संग 13 मई को सगाई कर ली है.

आम आदमी पार्टी  के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने शुक्रवार को दिल्ली में सगाई की है

सगाई के बाद पहली बार परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक साथ सार्वजनिक तौर पर नजर आए।

परिणीति चोपड़ा और राघव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इंगेजमेंट की फोटो शेयर भी की हैं,

दोनों के लिए यह दिन यादगार रहा है और सिर्फ इनके लिए ही नहीं, बल्कि परिवार के लिए भी यह दिन स्पेशल रहा.

परिणीति की मां रीना चोपड़ा ने बेटी और होने वाले दामाद की सगाई की तस्वीरों को शेयर करते हुए उनके लिए एक नोट लिखा है.

इसके साथ उन्होंने लिखा की "मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जो फंक्शन में आए. हमारे बच्चों को शुभकामनाएं और ब्लेसिंग्स दीं."

बता दें कि परिणीति-राघव की सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई थी,सगाई के फंक्शन के लिए प्रियंका चोपड़ा एक दिन के लिए इंडिया आई थीं.

परिणीति की चचेरी बहन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें शेयर कर बधाई दी है।

ALSO READ

ALSO READ